रेल सप्ताह में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए रेलकर्मियों को पुरस्कार
बोरीबंदर से ठाणे के बीच चली देश की पहली रेलगाड़ी की स्मृति में भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे सप्ताह का आयोजन किया गया

हाई-स्पीड रेलयात्रा के भविष्य का प्रतीक है गतिमान
नई दिल्ली। बोरीबंदर से ठाणे के बीच चली देश की पहली रेलगाड़ी की स्मृति में भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक आरके कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण भी किया गया।
62वें रेलवे सप्ताह में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 241 रेलकर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया, तो वहीं महाप्रबन्धक ने निष्पादन मानकों के आधार पर चार समूह पुरस्कार व 44 रनिंग शील्डें भी प्रदान कीं।
महाप्रबन्धक ने दिल्ली व अंबाला मंडल को संयुक्त रूप से उत्कृष्टता शील्ड प्रदान की। अम्बाला मंडल को सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य निष्पादन के लिए चुना गया, जबकि किफायत के साथ कार्य करने का पुरस्कार फिरोजपुर मंडल को मिला।
सीनियर सैक्शन इंजीनियर फैजाबाद, लखनऊ मंडल की गैंग टीम, सीनियर सैक्शन इंजीनियर शिमला, अंबाला मंडल के गैंग टीम, ट्रैक्शन डिस्ट्रिब्यूशन डिपो मोरिंड़ा, अंबाला मंडल व रेल विकास शिविर कार्यक्रम के दौरान सराहनीय योगदान के लिए सामान्य प्रशासनिक शाखा, प्रधान कार्यालय एवं दिल्ली मंडल को समूह पुरस्कार दिया गया।
उत्तर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि महाप्रबन्धक ने प्रमुख क्षेत्रों में अर्जित की गई उपलब्धियों के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने रेलवे पर चलाई गई पहली सेमी हाई-स्पीड रेलगाड़ी गतिमान एक्सप्रेस के बारे में कहा कि यह देश में हाई-स्पीड रेलयात्रा के भविष्य का प्रतीक है। वर्ष 2016-17 के दौरान 53.24 मिलियन टन मूल राजस्व लदान के साथ उत्तर रेलवे ने अपने राजस्व अर्जन में 8.96 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो 51 मिलियन टन के बजटीय लक्ष्य से भी अधिक है।चालू वर्ष में राजस्व अर्जन में आई गिरावट के बावजूद बेहतर उपायों और विपणन प्रयासों से उत्तर रेलवे ने वर्ष 2016 के दौरान बेहतर उत्पादकता के मानकों को हासिल करने में सफलता प्राप्त की है।
आरामदायक रेल यात्रा के लिए नए बदलावों को स्वीकार करने की रेलवे की प्रतिबद्धता पर अमल करते हुए गोरखपुर व आनंद विहार टर्मिनल के बीच अत्याधुनिक खूबियों वाली हमसफर रेलगाड़ी का शुभारम्भ किया गया है। आज ही हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग के बीच एक नई हमसफर रेलगाड़ी की नियमित सेवा प्रारम्भ की गई है।


