रेलवे ने अमृतसर रेल हादसे की जांच के आदेश दिए
रेलवे ने शुक्रवार को अमृतसर रेल हादसे की जांच के आदेश दे दिए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। 19 अक्टूबर को दशहरा के दिन रावण दहन के दौरान हुए उस हादसे में 60 लोगों की मौत हो गई थी

नई दिल्ली। रेलवे ने शुक्रवार को अमृतसर रेल हादसे की जांच के आदेश दे दिए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। 19 अक्टूबर को दशहरा के दिन रावण दहन के दौरान हुए उस हादसे में 60 लोगों की मौत हो गई थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस), लखनऊ इसकी जांच करेंगे।
उन्होंने कहा कि अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने 23 अक्टूबर को रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी और ऐसी जांच कराने की मांग की थी, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं।
अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय ने औजला के आग्रह और अन्य तथ्यों, परिस्थितियों और वैधानिक प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा, "कानून के हिसाब से, ऐसे मामलों में रेलवे सुरक्षा के मुख्य आयुक्त से जांच कराना जरूरी नहीं होता है, लेकिन यह अनुचित भी नहीं है।"
उन्होंने कहा कि इससे पहले सीआरएस जांच रेलगाड़ियों के पटरी पर लोगों के ऊपर से निकलने के मामलों में होती थी।
उन्होंने कहा, "अमृतसर मामले की प्राथमिक जांच में यद्यपि रेलवे जिम्मेदार नहीं लगता, लेकिन स्वतंत्र और सक्षम जांच अधिकारी द्वारा जांच के मुद्दे को रेलवे मंत्रालय को रिपोर्ट नहीं किया गया है और सीआरएस से अनुरोध किया गया है।"
अमृतसर के जोड़ा फाटक क्षेत्र में रावण दहन का कार्यक्रम रेल पटरी पर खड़े होकर देख रहे लोगों को तेज रफ्तार रेलगाड़ी ने रौंद दिया था, जिसमें लगभग 60 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों अन्य घायल हो गए थे।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे चुके हैं।


