रेलवे में भ्रष्टाचार की रेल मंत्री से की शिकायत
रेलगाड़ियों के आरक्षित कोचों में साधारण टिकट वालों के घुसने और टीटीई द्वारा उनसे धनउगाही कर बैठने की अनुमति देने की शिकायत रेलमंत्री से की गई

जौनपुर (उप्र)। रेलगाड़ियों के आरक्षित कोचों में साधारण टिकट वालों के घुसने और टीटीई द्वारा उनसे धनउगाही कर बैठने की अनुमति देने की शिकायत रेलमंत्री से की गई। शिकायत हिंदुस्तान मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव वकार हुसैन ने की है।
हुसैन का कहना है कि सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी के बावजूद रेल विभाग में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। टिकट आरक्षण हो या टिकट चेकिंग, यात्रा शुरू होने से उतरने तक लूट का क्रम जारी रहता है। एक तरफ टीटीई चेकिंग के नाम पर धनउगाही करते हैं, दूसरी तरफ यात्रियों की सुरक्षा के उद्देश्य से तैनात सुरक्षाकर्मी पूर्णत: संवेदनहीन नजर आते हैं।
शिकायतकर्ता हुसैन ने बताया कि आरक्षित कोचों में साधारण टिकट लेकर चढ़ने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। इतना ही नहीं, साधारण टिकट लेकर आरक्षित कोचों में घुसने वालों से टीटीई द्वारा जबर्दस्त धनउगाही की जा रही है। रेलमंत्री पीयूष गोयल से लिखित शिकायत करने वालों में समाजसेवी वकार हुसैन के अलावा वाई.पी. यादव, ज्ञान कुमार और जगत नारायण शामिल हैं।


