रेल मंडल अवैध कब्जों को तोड़ेगा
रायपुर रेल मंडल के डब्लूआरएस एवं आरवीएच कालोनी में अनाधिकृत रूप से टॉयलेट का निर्माण रेलवे की जमीन पर किया जा रहे है....
रायपुर। रायपुर रेल मंडल के डब्लूआरएस एवं आरवीएच कालोनी में अनाधिकृत रूप से टॉयलेट का निर्माण रेलवे की जमीन पर किया जा रहे है। रेलवे बोर्ड़ से प्राप्त अनुदेशों के तहत रेलवे की जमीन पर किसी भी प्रकार के अनाधिकृत निर्माण की अनुमति नही है एवं किसी भी प्रकार का अनाधिकृत निर्माण पाए जाने पर उसे हटाएगा। इस संबंध में रेलवे ने स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखकर उक्ताशय की जानकारी दी है।
उपरोक्त नियमानुसार रायपुर रेल मंडल ने रेलवे की जमीन पर हो रहे अनाधिकृत निर्माण पर सख्ती से रोक लगा रखी है ताकी अतिक्रमण को बढ़ावा ना मिले। इस विषय में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा छ.ग.शासन के मुख्य सचिव से पत्राचार भी किया गया जिसमें ऐसे अनाधिकृत टॉयलेट निर्माणों को रोकने एवं रेलवे जमीन पर किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण की अनुमति नहीं होने का जिक्र है। नगर निगम, स्थानीय प्रशासन रेलवे जमीन पर रह रहे अनाधिकृत अतिक्रमण रहवासियों के लिए मोबाईल टॉयलेट/ईको फ्रेन्डली टॉयलेट उपलब्ध करा सकते है।
नगर निगम के द्वारा रेलवे जमीन पर अनाधिकृत रूप से प्रसाधनो (टॉयलेट) निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए कमीशनर नगर निगम, रायपुर को पुन:अवगत कराया गया है एवं ऐसे निर्माणों की तत्काल रोकने को लिखा गया। साथ ही यह भी स्पष्ट रुप से लिखा गया है कि ऐसे अनाधिकृत निर्माण से हुई राजस्व हानि के लिए नगर निगम स्वयं जिम्मेदार है क्योंकि रेल प्रशासन नियमानुसार कार्रवाई करने को बाध्य है।


