कुशीनगर में रेल पटरी काटने वाला गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के पडरौना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को रेल पटरी काटकर बड़े हादसे को अंजाम देने की कोशिश करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के पडरौना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को रेल पटरी काटकर बड़े हादसे को अंजाम देने की कोशिश करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने अलग-अलग दिनों में तीन जगह रेल की पटरी काटी थी। पुलिस कई दिनों से इसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि कप्तानगंज थावे रेलखंड पर दो माह के अंदर तीन बार रेल की पटरी काटकर बड़े रेल हादसे की कोशिश करने वाले पारस नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल बनवीरपुर गांव का निवासी है।
उन्होने बताया कि संयोग ही था कि समय रहते रेलवे के कर्मचारियों की नजर कटी हुई पटरी पर पड़ गई और ट्रेनों का आवागमन रोककर कटी पटरी की मरम्मत कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया था। रेल प्रशासन ने इसकी जांच का आदेश कोतवाली पडरौना की पुलिस को सौंपा था। अभियुक्त के कब्जे से रेल की पटरी काटने में प्रयुक्त हैक्सा भी बरामद हुहा है। रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार पारस को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया।
सूत्रों ने बताया कि पटरी काटने की सूचना के बाद कप्तानगंज से थावे जा रही सवारी गाड़ी को पडरौना रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया था। इसके बाद पीडब्ल्यूआई राकेश राव और अब्दुल मन्नान टीम के साथ किमी 91.3 व 91.4 के बीच पहुंचे थे, जहां तीन स्थानों पर कटी पटरियों को बदला गया था। लगभग चार घंटे बाद सवारी गाड़ी थावे के लिए रवाना हो पाई थी।


