सुरक्षा कारणों से कश्मीर में दूसरे दिन भी रेल सेवाएं निलंबित रहीं
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षाबलों के घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान एक युवक के मारे जाने के बाद अलगाववादियाें की ओर से आहूत हड़ताल के मद्देनजर कश्मीर घाटी में रेल सेवाएं

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षाबलों के घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान एक युवक के मारे जाने के बाद अलगाववादियाें की ओर से आहूत हड़ताल के मद्देनजर कश्मीर घाटी में शुक्रवार को दूसरे दिन भी रेल सेवाएं निलंबित रहीं।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज सुबह बताया कि पुलिस की ओर से कल शाम घाटी में रेल सेवाएं बहाल नहीं करने का परामर्श मिला था जिस पर अमल किया गया है। बडगाम, अनंतनाग और श्रीनगर के नूरबाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के कारण घाटी में कल रेल सेवाएं निलंबित कर दी गयी थी। इन मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी मारे गये थे और एक सैनिक शहीद हो गया। श्रीनगर में अभियान के दौरान एक युवक भी मारा गया जिसके विरोध में अलगाववादी संगठनों ने आज आम हड़ताल का आह्वान किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस अैर स्थानीय प्रशासन के परामर्श के बाद यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों और संपत्ति की सुरक्षा के मद्देनजर रेल सेवाएं निलंबित करने का फैसला किया गया है। पहले हुए विरोध-प्रदर्शनों के दौरान रेलवे को पथराव और अन्य हिंसक गतिविधियों के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के बीच कोई ट्रेन नहीं चलेगी। उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम से बारामूला के बीच रेल सेवाएं दूसरे दिन भी निलंबित रहेंगी।


