सुरक्षा कारणों से कश्मीर घाटी में रेल सेवा स्थगित
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अलगाववादियों की आेर से आयोजित रैली की वजह से घाटी में सुरक्षा कारणों से रेल सेवाओं को आज स्थगित कर दिया गया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अलगाववादियों की आेर से आयोजित रैली की वजह से घाटी में सुरक्षा कारणों से रेल सेवाओं को आज स्थगित कर दिया गया।
रेलवे के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि पुलिस की आेर से परामर्श जारी किये जाने के बाद कश्मीर घाटी में सभी रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मध्य कश्मीर के श्रीनगर-बडगाम से बारामूला तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी।
इसी तरह दक्षिण कश्मीर के श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड और जम्मू के बनिहाल में भी रेलगाड़ियों का परिचालन नहीं किया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने पुलिस की सलाह पर यह कदम उठाया है। पिछले वर्ष घाटी में हिंसा के कारण गर्मी के मौसम में रेल सेवा लगभग छह माह तक बाधित रही थी। इस वर्ष यह 47वीं बार रेल सेवा बाधित हुई है।
रेल सेवाएं स्थगित किए जाने के कारण विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचे सैकड़ों यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


