दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा कारणों से रेल सेवा स्थगित
दक्षिण कश्मीर में चार नागरिकों के मारे जाने के विराेध में अलगाववादियों के हड़ताल के आह्वान को ध्यान में रखते हुए तथा सुरक्षा कारणों से घाटी में रेल सेवा को आज तीसरे दिन फिर से स्थगित कर दिया गया

श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर में चार नागरिकों के मारे जाने के विराेध में अलगाववादियों के हड़ताल के आह्वान को ध्यान में रखते हुए तथा सुरक्षा कारणों से घाटी में रेल सेवा को आज तीसरे दिन फिर से स्थगित कर दिया गया।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यहां यूनीवार्ता को बताया “कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से आज रेल सेवा स्थगित रहेगा।” उन्होंने कहा दक्षिण कश्मीर से गुजर कर जम्मू क्षेत्र के लिए श्रीनगर से बनीहाल से होकर जाने वाली सभी रेलगाडियों को तीसरे दिन भी सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा इसी तरह उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम और बारामूला की लाइनों पर चलने वाली रेल सेवा को भी स्थगित कर दिया गया है।
अधिकारी ने बताया पुलिस विभाग की ओर से जारी मशविरे के आधार पर कश्मीर में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर रेल सेवा को स्थगित करने का फैसला किया है। “हमने पुलिस की सलाह पर यह कार्रवाई की है।” उन्होंने कहा यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे की सम्पतियां के हितों को ध्यान मे रखते हुए लिया गया है।
दक्षिण कश्मीर में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में शीर्ष कमांडरों सहित 13 आंतकवादी मारे गये और सेना के तीन जवान भी शहीद हो गये। इसके अलावा सुरक्षा बलों की कथित कार्रवाई में चार नागरिक भी मारे गये।
गौरतलब है कि नागरिकाें और आंतकवादियों के मारे जाने के विरोध में संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व में शामिल सईद अली शाह गिलानी, मीरवाईज मौलवी उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक ने कल हड़ताल का आह्वान किया था।


