जम्मू कश्मीर के सुरक्षा कारणों से रेल सेवा स्थगित
म्मू कश्मीर के अनंतनाग में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में एचएम के दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा कारणों से दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर से बनिहाल तक जाने वाली सभी रेलगाड़ियां स्थगित
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में हिज्बुल मुजाहिदीन(एचएम) के दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा कारणों से दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर से बनिहाल तक जाने वाली सभी रेलगाड़ियों को स्थगित कर दिया गया।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि रेल सेवा मध्य कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम से उत्तर कश्मीर के बारामूला तक जारी रहेगी । उन्होंने बताया,“दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीकुंड और जम्मू में बनिहाल क्षेत्र के बीच रेल सेवा स्थगित रहेगी।
हमने सुरक्षा कारणों से प्रशासन एवं पुलिस से निर्देश मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर में रेल सेवा स्थगित करने का फैसला किया अौर रेल सेवा उत्तर कश्मीर में जारी रहेगी।” उल्लेखनीय है कि श्रीनगर से बनिहाल के बीच सुरक्षा कारणों से रेल सेवा चार दिनों तक स्थगित रहने के बाद कल शुरू की गयी थी।
घाटी में 30 जुलाई को हिज्बुल के दो स्थानीय आतंकवादी और एक अगस्त को लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर अबु दुजाना के मारे जाने के बाद प्रदर्शनों की वजह से एहतियातन सुरक्षा कारणों से रेल सेवा स्थगित कर दी गयी थी।


