अलगाववादी संगठनों की मांग के कारण रेल सेवा स्थगित
जम्मू -कश्मीर में श्रीनगर चालो में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक कार्यालय स्थापित करने की अलगाववादी संगठनों की मांग के कारण आज कश्मीर घाटी में रेल सेवा स्थगित कर दी गई
श्रीनगर। जम्मू -कश्मीर में श्रीनगर चालो में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक कार्यालय स्थापित करने की अलगाववादी संगठनों की मांग के कारण आज कश्मीर घाटी में रेल सेवा स्थगित कर दी गई।
सुरक्षा कारणाें से यह कदम उठाया गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि मध्य कश्मीर में श्रीनगर-बड़गाम से उत्तर कश्मीर के बारामूला तक सभी रेल सेवाओं को स्थगित रखा गया है। इसी तरह दक्षिण कश्मीर में बड़गाम-श्रीनगर- अनंतनाग-काजीगुंड और जम्मू में बनिहाल में रेल सेवाअों को स्थगित रखा गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की आेर से जारी की गई एडवाईजरी के बाद यात्रियों और रेल संपत्ति की सुरक्षा को देखते हुए एहतियात के ताैर पर सभी रेल सेवाओं को स्थगित रखा गया है और जैसे ही पुलिस तथा प्रशासन की तरफ से संकेत मिलेंगे तो रेल सेवाओं को फिर से शुरु कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से हिंसक घटनाओं में प्रदर्शनकारियों ने रेल संपति को जानबूझकर निशाना बनाया है जिससे रेलवे को करोड़ाें रुपए का नुकसान हुआ है। पिछले वर्ष अशांत माहौल के चलते छह माह तक रेल सेवाओं को स्थगित रखा गया था।


