केरल के प्रमुख मार्गो पर रेल सेवा बहाल : गोयल
केरल में आई बाढ़ के कारण खराब हुई पटरियों को ठीक कर लिया गया है और राज्य के सभी प्रमुख मार्गो पर रेल सेवाएं बहाल कर दी गई है

नई दिल्ली। केरल में आई बाढ़ के कारण खराब हुई पटरियों को ठीक कर लिया गया है और राज्य के सभी प्रमुख मार्गो पर रेल सेवाएं बहाल कर दी गई है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गोयल ने कहा, "मरम्मत का काम पूरा होने के बाद तिरुवनंतपुरम और नागेरकोएल, एर्नाकुलम और कोट्टायम, एर्नाकुलम और शोरानूर, पलक्कड़ और शोरानूर, शोरानूर और कोजीकोड, और कोल्लम और पुनलौर के बीच रेल सेवा बहाल कर दी गई है।"
वहीं, रेल कर्मचारी पुनालौर-सेनकोट्टई-त्रिसूर-गुरुवयूर रेल मार्ग की मरम्मत के काम में जुटे हैं, क्योंकि बाढ़ से सबसे अधिक यही मार्ग प्रभावित रहा है।
मंत्री ने कहा, "इस खंड का काम युद्धस्तर पर चल रहा है और अगले दो-तीन दिनों में इस पर रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू हो जाएगा।"
मंत्री ने कहा, "केरल में मॉनसून में अभूतपूर्व बारिश और बांधों के दरवाजों को खोलने के कारण, दक्षिणी रेलवे के तीन खंड भारी बाढ़, भूस्खलन और पटरियों पर पत्थर आ जाने के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुए थे।"


