छत्तीसगढ़ में रेल लाइन और सड़क का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को उत्तर भारत से जोड़ने वाली प्रमुख बीना-कटनी-बिलासपुर रेललाइन के अनूपपुर-बिलासपुर खंड पर तीसरी रेललाइन बिछाने और राष्ट्रीय राजमार्ग 111 के ओडिशा जाने वाले बिल

जांजगीर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को उत्तर भारत से जोड़ने वाली प्रमुख बीना-कटनी-बिलासपुर रेललाइन के अनूपपुर-बिलासपुर खंड पर तीसरी रेललाइन बिछाने और राष्ट्रीय राजमार्ग 111 के ओडिशा जाने वाले बिलासपुर-पथरापाली खंड को चार लेन बनाने की परियोजना का आज यहां शिलान्यास किया।
LIVE: PM @narendramodi at Kisan Sammelan, lays foundation stone of projects in Chhattisgarh. #PMforNavaCG2025 https://t.co/lyjOVgsWxF
— BJP (@BJP4India) September 22, 2018
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की दो परियोजनाओं, बिलासपुर-पथरापाली 4 लेन सड़क का शिलान्यास और सरगांव-बिलासपुर 4 लेन सड़क का लोकार्पण किया। #PMforNavaCG2025 pic.twitter.com/oYEy9nK3Cp
— BJP (@BJP4India) September 22, 2018
पीएम मोदी ने यहां किसानों की एक विशाल जनसभा में लगभग 3300 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली इन परियोजनाओं की आधारशिला रखने के साथ ही संचार क्रांति योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना तथा सौर सुजला योजना के दो-दो लाभार्थियों को संबंधित लाभ प्रदान किये।
उन्होंने दो किसानों को नवा छत्तीसगढ़ 2025 तक अटल दृष्टिपत्र भी प्रदान किये जिसमें सात साल में कृषि किसानों की दशा सुधार कर 2025 में नये छत्तीसगढ़ के निर्माण की परिकल्पना दी गयी है।
छत्तीसगढ़ की जनता इतनी समझदार है कि उन्होंने कभी भी सही निर्णय लेने में गलती नहीं की। अफवाहों और आशंकाओं के बीच में न छत्तीसगढ़ का मन हिला जिसका परिणाम है लगतार छत्तीसगढ़ ने स्थिर सरकार दी : प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #PMforNavaCG2025 pic.twitter.com/GRggHOYV9Z
— BJP (@BJP4India) September 22, 2018
इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग विकास मंत्री नितिन गड़करी, केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, राज्य सरकार में गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर, वाणिज्य-उद्योग एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल, कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, खाद्य और ग्रामोद्योग मंत्री पुन्नूलाल मोहले, लोकनिर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, पर्यटन, संस्कृति और सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल, वन और विधि मंत्री महेश गागड़ा, श्रम तथा खेल मंत्री भईयालाल राजवाड़े, स्थानीय सांसद श्रीमती कमलादेवी पाटले तथा अन्य सभी सांसद, विधायकगण आदि उपस्थित थे।
आज छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड राज्यों का निर्माण यह दर्शाता है कि विकास के मामले में आदरणीय अटल जी की सोच कितनी दूरगामी थी। छत्तीसगढ़ आज देश के सबसे प्रगतिशील राज्यों में शुमार हो गया है : पीएम @narendramodi https://t.co/OlrQ5AsQcj #PMforNavaCG2025
— BJP (@BJP4India) September 22, 2018
बिलासपुर-पथरापाली फोरलेन सड़क परियोजना पर एक हजार 607 करोड़ रुपए और बिलासपुर-अनूपपुर तीसरी रेललाइन परियोजना एक हजार 697 करोड़ 79 लाख रूपए की लागत आने का अनुमान है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-अनूपपुर खण्ड की तीसरी लाइन के निर्माण से बिलासपुर से मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय अनूपपुर तक रेल यातायात काफी सुगम हो जाएगा।
Atal ji created 3 states - Uttarakhand, Jharkhand and Chhattisgarh. It is due to his vision of development that all these states are progressing rapidly: PM @narendramodi https://t.co/OlrQ5AsQcj #PMforNavaCG2025 pic.twitter.com/oRFfwim6tg
— BJP (@BJP4India) September 22, 2018
इस नये रेलमार्ग की लम्बाई 152 किलोमीटर होगी जिसमें से 119.55 किलोमीटर का हिस्सा छत्तीसगढ़ में और करीब 32.45 किलोमीटर का हिस्सा मध्यप्रदेश में होगा। यात्री सेवाओं के साथ-साथ केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम दक्षिण पूर्वी कोयला प्रक्षेत्र लिमिटेड (एसईसीएल) के लिए रायगढ़ और मांड इलाके से कोयला परिवहन में भी आसानी होगी।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सहित पश्चिम और मध्य तथा उत्तर भारत में स्थित ताप बिजली संयंत्रों के लिए कोयले की आपूर्ति भी आसानी से की जा सकेगी। इस रेल लाइन का निर्माण भारतीय रेलवे की संस्था ‘राइट्स‘ द्वारा किया जाएगा।
प्रधानमंत्री पड़ोसी राज्य ओडिशा के झारसुगुड़ा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे जहां मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने उनका स्वागत किया। इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी रायपुर के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हो गये।
प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ का यह छठा दौरा था। वह इसके पहले 09 मई 2015, 21 फरवरी 2016, एक नवम्बर 2016, 14 अप्रैल 2018 और 14 जून 2018 को राज्य के दौरे पर आ चुके हैं। पीएम मोदी पहली बार 09 मई 2015 को दंतेवाड़ा आए थे, जहां उनकी उपस्थिति में 24 हजार करोड़ रूपए की रेल मार्ग परियोजना और लौह अयस्क प्रसंस्करण संयंत्रों की परियोजनाओं के लिए करार पर हस्ताक्षर किये गये थे।
पीएम मोदी ने दंतेवाड़ा के पास ग्राम जावंगा स्थित एजुकेशन सिटी का भी दौरा किया था। वह दूसरी बार 21 फरवरी 2016 को नया रायपुर और ग्राम कुर्रूभाट (विकासखण्ड-डोंगरगढ़), जिला राजनांदगांव में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। नया रायपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए 40 हजार मकानों की बड़ी परियोजना और इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफेक्चरिंग क्लस्टर का शिलान्यास किया था।
पीएम मोदी ने राजनांदगांव जिले के कार्यक्रम में देश के गांवों को शहरों जैसी बुनियादी सुविधाएं देने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में रूर्बन मिशन का राष्ट्र व्यापी शुभारंभ किया था। पीएम मोदी तीसरी बार एक नवम्बर 2016 को छत्तीसगढ़ आए थे। उन्होंने नया रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ किया था। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के चौथे प्रवास में अम्बेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2018 को बीजापुर जिले के ग्राम जांगला आए थे और वहां उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरे देश के लिए हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों की योजना तथा राष्ट्रव्यापी ग्राम स्वराज अभियान का शुभारंभ किया था। पांचवी बार छत्तीसगढ़ प्रवास पर श्री मोदी ने 14 जून 2018 को नया रायपुर और भिलाई नगर का दौरा किया था।
पीएम मोदी ने नया रायपुर में नागरिक सेवाओं की ऑनलाइन निगरानी और उनके सुव्यवस्थित संचालन के लिए एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र का शुभारंभ किया था और भिलाई नगर में आयोजित प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के समापन कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। उन्होंने इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र की 18 हजार 500 करोड़ रूपए की आधुनिकीकरण परियोजना का लोकार्पण और आईआईटी भिलाई के लिए 445 एकड़ में बनने वाले परिसर का शिलान्यास किया था। श्री मोदी ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की पांच हजार 987 ग्राम पंचायतों के लिए भारत नेट परियोजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया था और केन्द्र सरकार की उड़ान परियोजना के तहत छत्तीसगढ़ को रायपुर-जगदलपुर-विशाखापट्नम यात्री विमान सेवा की सौगात दी थी।


