प्यासे पक्षियों के लिए जनता करे पहल
रायगढ़ ! बढ़ती गर्मी के चलते लगातार तालाब व कुएं सूख रहें है और इनके सूखने से जिले में अचानक पानी का संकट बढऩे लगा है और इसका सबसे ज्यादा असर बेजुबान पक्षियों व पशुओं पर पढ़ रहा है।

घरों की छत पर पानी व चारे की व्यवस्था करने की अपील
रायगढ़ ! बढ़ती गर्मी के चलते लगातार तालाब व कुएं सूख रहें है और इनके सूखने से जिले में अचानक पानी का संकट बढऩे लगा है और इसका सबसे ज्यादा असर बेजुबान पक्षियों व पशुओं पर पढ़ रहा है। जिन्हें पानी के लिये न केवल भटकना पड़ रहा है बल्कि पानी नही मिलने से असमय मौत का भी सामना इनका करना पड़ता है। जिले की समाजसेवी व लायनेंस क्लब मिड टाउन की अध्यक्षा कविता बेरीवाल ने आम लोगों से यह अपील की है कि गर्मी के शुरूआत से भी अपने घरों की छतों के उपर कम से कम एक बडा कटोरा पानी का भरने के साथ-साथ छोटी सी थाली में चारे की व्यवस्था करें ताकि छतों के उपर आने वाले पक्षियों को प्यासा न रहना पड़े और उन्हें अपनी भूख मिटाने का भी अवसर मिले। उनकी इस पहल से गर्मी में पानी व चारे के लिये भटकते पक्षियों के लिये जान बचाने का अवसर मिलेगा और इनकी सेवा से उनकी दिनदर्या में भी अलग बदलाव देखने को मिलेगा। कविता बेरीवाल की मानें तो वह भी बीते कई सालों से पूजा अर्चना के बाद पक्षियों के लिये पानी व चारे की व्यवस्था करती आ रही है और आज उनकी घर की छत पर सैकडो कबूतर तथा अन्य पक्षी चारे व पानी के लिये आते हैं। रायगढ़ जिले में बढ़ते औद्योगिकीकरण के चलते पानी का भारी अकाल देखने को मिल रहा है और इसीलिये उन्होंने आम जनता से यह अपील की है कि पशु पक्षियों की सेवा के लिये पानी की व्यवस्था करें। उनका कहना था। घर की छतों के अलावा जिन घर के सामने नल की व्यवस्था है वे छोटी से टंकी बनाकर गाय व अन्य जानवरों के लिये भी पीने के पानी की पहल कर सकते हैं। जिससे गौ सेवा एवं अन्य पशुओं की सेवा करने का अवसर मिलेगा।


