Top
Begin typing your search above and press return to search.

12 लाख की चोरी का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार,9 लाख नगद व 50 हजार के 3 मोबाइल जब्त

रायगढ़ ! रायगढ़ के कोतरा रोड इलाके में संचालित एटुजेड सेल दुकान में एक सप्ताह पहले हुई 12 लाख 10 हजार रूपये की चोरी के मामले में क्राईम ब्रांच टीम ने दो चोरों को गिरफ्तार

12 लाख की चोरी का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार,9 लाख नगद व 50 हजार के 3 मोबाइल जब्त
X

रायगढ़ ! रायगढ़ के कोतरा रोड इलाके में संचालित एटुजेड सेल दुकान में एक सप्ताह पहले हुई 12 लाख 10 हजार रूपये की चोरी के मामले में क्राईम ब्रांच टीम ने दो चोरों को गिरफ्तार करके उनके पास से 8 लाख 90 हजार रूपये नगद और चोरी के पैसे से खरीदे गये 50 हजार रूपये के 3 मोबाईल भी जब्त किये है। दोनों चोरों में से एक चोर प्रवीण कुमार पैकरा उर्फ बिट्टु पहले भी इसी सेल में काम कर चुका था और उसे इस बात की जानकारी थी कि रोजाना होनें वाली बिक्री की राशि कहां रखी जाती थी। और उसने अपने साथी खेमचंद पैकरा उर्फ गुड्डु के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई और बडी असानी से इसे अंजाम भी दिया लेकिन सेल के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई थी जिससे इन दोनों को कल देर शाम डोंगरगढ़ से गिरफ्तार करके आज रायगढ़ लाया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक का कहना था कि चोरी की घटना के बाद से ही पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से दोनों चोरों की तलाश कर रही थी और क्राईम ब्रांच की टीम ने इस मामले में जब दोनों को गिरफ्तार किया तो इनमें से दोनों चोरों के पास 12 लाख 10 हजार की रकम में से 8 लाख 90 हजार रूपये सहित 3 मोबाईल जो कि चोरी के 50 हजार की रकम से खरीदे गये थे बरामद कर लिये है। दोनों चोर में से एक पहले भी सेल दुकान में काम कर चुका था वहीं पकड़े गये चोर ने भी माना कि उसे पैसे की जरूरत थी साथ ही साथ वह यह भी जानता था कि रकम कहा रखी जाती थी इसलिये अपने साथी खेमचंद के साथ इस घटना को अंजाम दिया।
उल्लेखनीय है कि सोनीभवन कोतरारोड में प्लास्टिक सामान होल सेल की दूकान जी सेल धमका के द्वितीय तल जिसमें सेल के कर्मचारी तथा दूकान मालिक गोपाल बंसत प्रसाद गुप्ता का परिवार रहता है । 25 फरवरी की शाम करीब साढे 07 बजे के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति कमरे का ताला तोडकर कमरे में रखा सूटकेश के लॉक को तोडक़र उसमें रखा 12,10,000 रूपये को चोरी कर ले गया था जिसकी सूचना दूकान संचालक भूपेन्द्र कुमार द्वारा अपने मालिक गोपाल बसंत प्रसाद गुप्ता और थाना प्रभारी कोतवाली को दिया गया । घटना के संबंध में गोपाल बसंत प्रसाद गुप्ता के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 457,380 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मीणा के द्वारा माल मशरूका की पतासाजी के लिये थाना प्रभारी कोतवाली एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी को दिशा निर्देशित कर कोतवाली व क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम का गठन किया गया जो नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में काम कर रही थी, नगर पुलिस अधीक्षक व्ही बी नंद द्वारा जी धमाका सेल में लगे सभी ष्टष्टञ्जङ्क कैमरे के फुटेज तथा दूकान के आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज को दूकान संचालक एवं दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों को दिखाकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने का निर्देश दिया गया जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम अनेको जगल के फुटेज निकलवाकर गोपाल बसंत प्रसाद गुप्ता और उनके स्टाफ को दिखाये जिन्होने दो संदिग्ध व्यक्तियों को फुटेज में पहचान किये, जिनमें से एक की पहचान प्रवीण कुमार पैकरा उर्फ बिट्टू निवासी ग्राम बड़े कुसमी मुसरा कला थाना डोंगरगढ़ जिला राजनादगांव के रूप में हुई जिस तक पुलिस पहुंचकर प्रवीण कुमार पैकरा उर्फ बिट्टू से पूछताछ किया गया जिसने अपने साथी के खेमचंद पैकरा उर्फ गुड्डू के साथ मिलकर दिनांक घटना को घटना कारित करना कबूल किया, पुलिस टीम दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर रायगढ़ आयी है, जिनके कब्जे से चोरी की मशरूका से मोबाइल दुकान रायगढ़ से 3 नग मोबाइल 50000 में खरीदना बताएं तथा चोरी की मशरूका 8 लाख 90 हजार रुपए एवं तीन नाग मोबाइल को उनके कब्जे से जप्त किया गया तथा आरोपी प्रवीण कुमार पैकरा उर्फ बिट्टू पिता ज्ञानेश्वर पैकरा उम्र 23 वर्ष साकिन ग्राम बड़े कुसमी थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव, खेमचंद पैकरा उर्फ गुड्डू पिता पितांबर पैकरा उम्र 21 वर्ष साकिन ग्राम बड़े कुसमी थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव की विधिवत गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it