9 फरार वारंटी पकड़ाए
रायगढ़ ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ बी.एन. मीणा द्वारा गत दिनों लिये गये समीक्षा बैठक पर लंबित अपराध, शिकायत निराकरण, अवैध शराब बिक्री/संग्रहणकर्ता पर कार्यवाही,

रायगढ़ ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ बी.एन. मीणा द्वारा गत दिनों लिये गये समीक्षा बैठक पर लंबित अपराध, शिकायत निराकरण, अवैध शराब बिक्री/संग्रहणकर्ता पर कार्यवाही, समंस वारंट सहित थाना कार्य के कई विषयों पर चर्चा किया गया । श्री मीणा द्वारा समंस/वारंट की तामिली में गुणात्मक सुधार लाने तथा वारंटों की नियत दिनांक से पूर्व शत प्रतिशत तामिली करने का निर्देश थाना/चौकी प्रभारियों को दिया गया है, जिसके अनुपालना में आज थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक कौशल्या साहू के दिशा निर्देशन पर रमेश कुमार पिता गौतम चौहान निवासी ग्राम गढकुर्री थाना भूपदेवपुर ,गुलेश्वर साहू पिता उद्धव साहू निवासी ग्राम डूमरपाली थाना भूपदेवपुर को धारा 125 जाफौ के तहत जारी गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया । इसी तरह थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक आर.के. केश्वरवानी के हमराह आरक्षक विजय जांगड़े, सुरेन्द्र भगत, प्रवीण काठे की पार्टी ने घरघोड़ा के न्यायालीन प्रकरण 655।17 अन्तर्गत धारा 294 .506. 447. 379 में जारी दुरपत पटेल पिता सेतराम कंवर ,सुरीत कंवर पिता जगतराम कंवर ,कमल साय कंवर पिता भत्थुराम ,गोविन्दो कंवर पिता जगदीश कंवर, तिरकू घसिया पिता बलसाय घसिया , कार्तिकराम पिता बिहानुराम, दुजराम पिता भुखनु कंवर की तामिली करते हुये वारंटियों को न्यायालय पेश किया गया है ।


