सब्जी मंडी में अवैध वसूली करने की शिकायत,किसानों ने आयुक्त निवास के सामने किया प्रदर्शन
रायगढ़ ! देश में किसानो की खुशहाली से ही आर्थिक व्यस्था सुदृढ़ रहती है पर यदि किसानो से शासकीय बाजार ठेके के ठेकेदारो के द्वारा अवैध व् ज्यादा टेक्स राशी वसूली की जाए तो निश्चित ही किसानो को विरोध क

रायगढ़ ! देश में किसानो की खुशहाली से ही आर्थिक व्यस्था सुदृढ़ रहती है पर यदि किसानो से शासकीय बाजार ठेके के ठेकेदारो के द्वारा अवैध व् ज्यादा टेक्स राशी वसूली की जाए तो निश्चित ही किसानो को विरोध करना पड़ेगा और आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा,ऐसा ही किसानो ने नगर निगम रायगढ़ के संजय काम्प्लेक्स के बाजार ठेके के ठेकेदार के द्वारा निगम से निधारित टेक्स से ज्यादा वसूलने पर आज विरोध का मार्ग को अख्तियार करना पड़ा।
रायगढ़ नगर निगम के संजय काम्प्लेक्स के सब्जी बाजार के ठेके से किसानो को जरूर नुकसान हो रहा है ,सब्जी मंडी के नए ठेकेदार ने मनमानी वसूली चालू कर दी है और किसानो ने इसका जब विरोध किया तो ठेकेदार के गुर्गे ने किसानो को धमकी तक दे डाली शैने-शैने किसानो ने आज सुबह एक हो कर प्रदेश कांग्रेस के सचिव अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में 7 बजे एकत्रित हो कर संजय काम्प्लेक्स से पैदल चल कर टाउन हाल में स्थित निगमायुक्त,रायगढ़ के निवास द्वार में जाकर नारेबाजी कर विरोध चालू किया ,इस प्रदर्शन में इन किसानो ने व्यापक रूप से प्रदर्शन कर अपने साथ टेक्स के नाम से हो रही लूटपाट को बयान किया, नारेबाजी से निगमायुक्त घर से बहार आ कर इन किसानों की व्यथा सुनी किसानो ने कहा की रायगढ़ विधानसभा के लगभग 300 किसान,खरसिया विधानसभा के 100 किसान,लैलूंगा विधानसभा के 50 के लगभग किसान रोज रायगढ़ नगर पालिक निगम के सब्जी बाजार संजय काम्प्लेक्स में रोज सब्जी बेचने आते है वे निरंतर टेक्स के नाम से ठेकेदार के द्वारा 40 से 50? साईकिल व् मोटरसाइकिल से सब्जी लाने वाले किसानो से जबरन वसूलते है और जांच योग्य व् गौरतलब यह भी है की 50?की निगम की छपी व् सील एवं बिना लगी रसीद को दिया जा रहा है निगम के द्वारा निर्धारित टेक्स की हस्ताक्षर युक्त रेटलिस्ट की मांग के साथ सब्जी बाजार के सभी द्वार में निगम द्वारा टेक्स के रेट-लिस्ट की सूचि का बोर्ड नहीं लगने पर भी विरोध किया गया जिससे ठेकेदार ने किसानो को खुली धमकी दी गई जिससे परेशान हो कर विरोध का स्वर मुखर करना पड़ा। इस विरोध प्रदर्शन में पदमन गुप्ता-जुड्डा, संसार गुप्ता-धनुहारडेरा, बौकुंठ खम्हारी-भोजपल्ली,शत्रुघ्न गुप्ता-नेतनागर,संजय कुमार-केशपल्ली,मनिशिले-टिनमिनि,प्रदीप भोय-पतरापाली,रामकुमार राठिया,परिकछित पटेल,मुरिलीधर गुप्ता,सुबोलो,नरेश टंडन,ऋतू,धोबा, संदीप,महेश माझी,रंगलाल सोनी,निताई,शम्भुनाथ-छींच आदि सहित 100 के लगभग किसान उपस्थित थे जिनने इस विरोध प्रदर्शन के पश्चात यह निर्णय लिया की 3 माह के कड़े मेहनत के पश्चात प्राम्भिक उपज सब्जी-भाजी की फसल का उत्पादन होता है जिसे किसान रायगढ़ स्थित निगम के द्वारा संचालित संजय काम्प्लेक्स सब्जी बाजार में बेचने लाते है यहाँ पर ठेकेदार के द्वारा ज्यादा राशि वसूलना दुखद के साथ किसानो के साथ अन्याय है आज निगम्यक्त के द्वारा व्यस्था सुधारने के साथ जाँच करवाने का आश्वाशन दिया है फिर भी यदि निगम के द्वारा किसानो को न्याय नहीं मिला तो आगामी दिनों में जनप्रतिनिधि या जिला प्रशासन के ओहदेदार अधिकारियो के निवास पर प्रदर्शन किया जायेगा जाएगा।


