Top
Begin typing your search above and press return to search.

सराफा व्यवसायी की हत्या कर लाखों की लूट

रायगढ़ ! आज खरसिया में उस समय अचानक सनसनी फैल गई जब लोगों को पता चला कि शहर के प्रतिष्ठित सराफा व्यवसायी फर्म बुधराम विजयकुमार के घर में बीती रात्रि व्यवसायी विजय कुमार अग्रवाल की हत्या कर दी।

सराफा व्यवसायी की हत्या कर लाखों की लूट
X

रायगढ़ ! आज खरसिया में उस समय अचानक सनसनी फैल गई जब लोगों को पता चला कि शहर के प्रतिष्ठित सराफा व्यवसायी फर्म बुधराम विजयकुमार के घर में बीती रात्रि व्यवसायी विजय कुमार अग्रवाल की हत्या कर दी। विजय कुमार अग्रवाल जिले के नामी व्यवसायियों में गिने जाते थे।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात नगर के गंजबाजार स्थित बुधराम विजयकुमार फर्म के संचालक विजय अग्रवाल के निवास स्थान पर अज्ञात लोगों ने लूट, डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देते हुये सराफा व्यवसायी विजय कुमार अग्रवाल की हत्या भी कर उनके घर सेे सोने-चांदी के गहने समेत नकद रकम लूट ले गए। वारदात के समय विजय कुमार अग्रवाल अपने कमरे में अकेले सोये थे वहीं उनकी पत्नी दूसरे कमेरे में सोयी हुई थी। देर रात उनका पुत्र दीपक अपनी पत्नी के साथ रायपुर से कुर्ला एक्सप्रेस से वापस घर आया था। ऐसा माना जा रहा है कि लूट और हत्या की घटना अलसुबह ही हुई होगी और घर के दूसरे सदस्यों के गहरी नींद में होने के कारण व्यवसायी के कमरे में हुई वारदात का उन्हे सुबह ही पता चल पाया। सुबह विजय कुमार अग्रवाल की पत्नी के क्या हो गया कह कर चिल्लाने से उनके बेटे दीपक अग्रवाल और बहू शिवांगी दौड़ कर आये तो देखा कि विजय कुमार अग्रवाल पलंग के उपर साड़ी से हाथ, पैर, गला बंधे स्थिति में मृत पड़े हुए थे एवं कमरे की अल्मारी खुली हुई थी। दुकान में जाकर देखा तो अलमारी में रखा सोने चांदी का थैला नहीं था। काउंटर के दराज खुले हुए थे और उनमें रखे सोने चांदी के जेवर गायब थे। नगर के व्यस्तम एवं रिहायशी इलाके में डकैती और हत्या जैसे संगीन वारदात की खबर मिलते ही पूरा शहर वहां जमा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी अशोक वाडेगांवकर, क्राईम ब्रांच प्रभारी राकेश मिश्रा, थाना प्रभारी के. एल. नंद, चौकी प्रभारी सी. एम. मालाकार मातहत कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे और मौके का मुआयना किया। पुलिस को घटना स्थल से एक लोहे की सब्बल भी मिली है। विजय कुमार अग्रवाल के पुत्र दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
आईजी और एसपी पहुंचे खरसिया
लोक सुराज के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक पुरूषोत्तम गौतम रायगढ़ प्रवास पर हैं। इस दौरान खरसिया नगर में डकैती और हत्या की सनसनी खेज वारदात की सूचना मिलने पर वे जिला पुलिस अधीक्षक बी. एन. मीणा, एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान एवं जिले के अन्य आला पुलिस अधिकारियों के साथ खरसिया पहुंचे और उन्होने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होने शीघ्र ही वारदात को अंजाम देने वालों को पकड़ लेने की बात भी कही है।
नेताओं ने की घटना की निंदा
घटना की खबर मिलते ही विधायक उमेश पटेल, प्रदेश भाजपा के महामंत्री गिरधर गुप्ता, रायगढ़ भाजपा के कोषाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, नगर पालिका के अध्यक्ष कमल गर्ग सहित बड़ी संख्या में लोग गंज बाजार स्थित बुधराम विजय कुमार अग्रवाल के निवास स्थान पहुंचे और उनके परिवार के लोगों से मुलाकात कर इस घटना पर शोक प्रकट करते हुए इस वारदात की निंदा की। साथ ही स्व. विजय कुमार अग्रवाल के पुत्र दीपक अग्रवाल को सांत्वना दी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it