Begin typing your search above and press return to search.
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में उत्कृष्ट सफलता पर रायगढ़ जिले को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की उत्कृष्ट सफलता पर सम्मानित किया गया

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की उत्कृष्ट सफलता पर सम्मानित किया गया है।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी के हाथों इस सम्मान को रायगढ़ जिले के पूर्व कलेक्टर शम्मी आबिदी और वर्तमान कलेक्टर यशवंत कुमार ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया है।रायगढ़ जिले का लिंगानुपात 918 से बढ़कर 959 पर पहुंच गया है जो जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
केन्द्रीय मंत्री श्रीमती गांधी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में सामुदायिक सहभागिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले को सम्मानित किया गया,जिसमें रायगढ़ जिला पहले स्थान पर रहा है।
Next Story


