Top
Begin typing your search above and press return to search.

12 वीं बोर्ड की मैरिट लिस्ट में रायगढ़ के 10 छात्र

रायगढ़ ! बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में रायगढ़ जिले के छात्रों ने अपना दबदबा बनाते हुए प्रावीण्य सूची में अपनी जगह सुनिश्चित की है। मेरिट के टॉप टेन में अब की 24 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है।

12 वीं बोर्ड की मैरिट लिस्ट में रायगढ़ के 10 छात्र
X

रायगढ़ ! बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में रायगढ़ जिले के छात्रों ने अपना दबदबा बनाते हुए प्रावीण्य सूची में अपनी जगह सुनिश्चित की है। मेरिट के टॉप टेन में अब की 24 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। इसमें रायगढ़ जिला ने अपना दबदबा कायम करने में कामयाब हुआ। रायगढ़ के 10 छा़त्रों ने इस सूची में जगह बनाई है। मेरिट के पाचवें नम्बर पर तीनों छात्र रायगढ़ के ही हैं। मेरिट के 24 नामों पर अगर नजर डालें तो ऐसा लगता है रायगढ़ के विद्यार्थियों में मेरिट में आने के लिए जैसे होड़ मच गई हो। उपर से नीचे तक सिर्फ रायगढ़ दिख रहा है।
दरअसल वर्तमान समय में शहर के लडके-लडकियों में पढ़ाई और अपना भविष्य बनाने से अधिक क्रेज मोबाईल का है और शहर के युवक-युवतियां पढाई की जगह मोबाईल में फेसबुक, वास्टअप, इंस्टाग्राम व फोटोशूट, सेल्फी जैसी चीजों में अधिक दिलचस्पी रखते है इसकी वजह से उनकी मानसिकता पर भी लगातार नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। यही कारण है कि गांव देहात के मध्यमवर्गीय एवं गरीब परिवार बच्चे पढाई में न केवल प्रभावशाली भूमिका निभा रहें है बल्कि टॉप टेन में भी ऐसे बच्चों ने अपनी जगह बनाकर अपने क्षेत्र व जिले को गौरवान्वित किया है। पिछले दिनों जारी हुए 10वीं के रिजल्ट और आज जारी होनें वाले 12वीं के रिजल्ट में शहर के बच्चों से कहीं अधिक प्रतिभा गांव देहात और कसबे में पढऩे वाले बच्चों ने दिखाई है। शहर के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्कूली छात्रों के लिये यह एक सीख होनी चाहिए।
आईएएस बनना चाहते है शुभम व मुस्कान
12वीं हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में टॉप टेन में उल्लेखनीय जगह बनाते हुए पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले रायगढ़ के होनहार छात्र शुभम और मुस्कानअपनी पढाई को इसी तर्ज पर जारी रखकर आगे आईएएस की तैयारी करना चाहते है और कलेक्टर बनने का इन दोनों छात्रों ने सपना संजो रखा है। उनका यह भी मानना है कि इसके लिये पूर्व तैयारी के रूप में उन्हें कठिन दौर से गुजरना होगा। हमारे संवाददाता से मोबाईल पर चर्चा करने के दौरान जहां सराईपाली बरमकेला के शुभम पटेल ने कहा कि उनकी सफलता का श्रेय उनके माता-पिता, गुरूजनों और उन्हें हमेशा प्रोत्साहित करने वाले मामा-मामी को जाता है। उसका कहना है कि इधर उधर की बातों में ध्यान न देकर पढाई पर ध्यान केन्द्रित करने से और लगातार अध्ययन से इस रिजल्ट को प्राप्त किया जा सकता है। वहीं बरमकेला क्षेत्र के ही गोबरसिंघा की रहने वाली मुस्कान अग्रवाल ने भी अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनों तथा माता-पिता को दिया है तथा भावी छात्रों से पढाई पर ध्यान रखने की बात कही है। इन दोनों छात्रों की सफलता से पूरे बरमकेला अंचल में और खासकर इन छात्रों के स्कूलों में खुशी की लहर दौड गई है और होनहार बच्चों को लगातार शुभकामना संदेश और बधाईयां मिल रही है।
ये आए मैरिट में
तीसरा- गोपाल साहू, रायगढ़, 97.20 प्रतिशत
चौथा= दीपिका साहू, रायगढ़, 96.80 प्रतिशत
पांचवा- मुस्कान अग्रवाल, रायगढ़, 96.60 प्रतिशत, शुभम पटेल, रायगढ़, 96.60 प्रतिशत, कैलाश पटेल, रायगढ़, 96.60 प्रतिशत
छठवा- लोकेश पटेल, रायगढ़, 96.40 प्रतिशत,
सातवां - रचना साहू, रायगढ़, 96.20 प्रतिशत,
आठवां - विनोद बेहरा, रायगढ़, 95.80 प्रतिशत
दसवां- भारत, रायगढ़, 94.4 प्रतिशत, हेमलता पटेल, रायगढ़, 95.40 प्रतिशत, क्षितिज अग्रवाल।
होनहार छात्रों को बधाईयों को तांता-
रायगढ़ विधायक रोशनलाल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं के रिजल्ट देख रायगढ़ के होनहार बच्चे जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर रायगढ़ जिला को गौरन्वित करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी। रायगढ़ जिले के 10 छात्रों ने टॉप 10 में 10 छात्रों ने जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। जिनमें से 4 छात्रा और 6 छात्र शामिल है। खास बात यह है कि 10वीं बोर्ड की तरह 12वीं बोर्ड नतीजों में अधिकतम छोटे गांव के छात्र शामिल है। कोई किसान का बेटा है तो कोई मध्यम वर्ग का बेटा है। रायगढ़ विधायक रोशनलाल ने कहा कि इन बच्चों ने अभावों को मात देकर अपनी मेहनत और लगन से पढ़ाई की और सफलता हाशिल कर रायगढ़ जिले का मान बढ़ाया है। बेटियों ने भी बखूबी बराबरी के साथ आगे बढ़ रही है। हर बार की तरह इस बार भी बेटियों ने अपना लोहा मनवाया है।
इसी तरह भाजपा नेता सुनील रामदास ने रायगढ़ जिले के उन सभी छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं जिन्होंने छग राज्य परीक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा में शानदार अंक प्राप्त कर अपने परिजनों और स्कूल का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ के होनहार बच्चों ने शिक्षा के प्रति जो जज्बा दिखाया है वह अदभुत और अतुलनीय है। रायगढ़ के ग्रामीण अंचल के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में नई मिसाल लिख रहे हैं। टाप 10 रैंक में रायगढ़ अंचल के बच्चों जगह बनाकर यह साबित कर दिया है कि शिक्षा प्राप्त में किसी तरह के संसाधन का अभाव प्रभाव नहीं डाल सकते। सुनील रामदास से रायगढ़ अंचल में शिक्षा में उत्थान का श्रेय शिक्षकों को देते हुए कहा कि अच्छे शिक्षकों के सानिध्य में ही बच्चों की प्रतिभा निखरती है।
जिले में कक्षा 12 वीं परीक्षा परिणाम 79.36 प्रतिशत
जिले में वर्ष 2016-17 में कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 79.36 प्रतिशत रहा। रायगढ़ जिले से 10 बच्चों ने टापटेन में अपनी जगह बनाकर रायगढ़ जिले को गौरवान्वित किया है। कलेक्टर श्रीमती अलरमेलमंगई डी ने जिले के समस्त विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस सत्र में कक्षा 12 वीं में कुल 15456 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 7566 बालक एवं 7890 बालिका शामिल थे। जिसमें से 1993 बालकों एवं 2452 बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी तरह 2692 बालकों एवं 3041 बालिकाओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा 1026 बालकों एवं 1007 बालिकाओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 वीं में बालकों का 75.93 प्रतिशत एवं बालिकाओं का 82.66 प्रतिशत कुल 79.36 प्रतिशत रहा, जो पिछले सत्र की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it