रायगढ़: 25 अगस्त को प्रसिद्ध चक्रधर समारोह का शुभारंभ होगा
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में राजा चक्रधर सिंह के जन्मोत्सव पर 25 अगस्त से 10 दिवसीय प्रसिद्ध चक्रधर समारोह का शुभारंभ होगा
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में राजा चक्रधर सिंह के जन्मोत्सव पर 25 अगस्त से 10 दिवसीय प्रसिद्ध चक्रधर समारोह का शुभारंभ होगा। सुर-ताल छंद और घुंघरू की यह सुरीली परम्परा नित नयी रचनात्मक कड़ी के साथ यह 33 वां समारोह होगा, जिसमें देश-प्रदेश के शीर्षस्थ कलाकार इस मंच में अपनी कला का जादू बिखेरेंगे।
यह आयोजन 25 अगस्त से 03 सितम्बर तक प्रतिदिन स्थानीय रामलीला मैदान में होगा। इसके साथ ही 27, 28 एवं 29 अगस्त को कबड्डी एवं 31 अगस्त तथा 01 सितम्बर को महिला कुश्ती का आयोजन मोतीमहल प्रांगण में होगा।
समारोह के प्रथम दिन 25 अगस्त को स्थानीय कलाकारों द्वारा गणेश वंदना से इसका शुभारंभ होगा।तत्पश्चात मुम्बई की सुश्री प्राची शाह की कथक एवं मुम्बई के गजल गायक पद्मश्री हरिहरन अपनी प्रस्तुति देंगे।जबकि समारोह कार्यक्रम के समापन दिवस 03 सितम्बर को रायपुर के श्रीमती पूर्णाश्री राउत एवं ग्रुप के द्वारा ओडिसी एवं मुम्बई की सुश्री रेखा भारद्वाज सूफी गायन की प्रस्तुति देंगी।


