गारे-पेलमा खदान से कोयले की चोरी धड़ल्ले से,शासन को लग रहा करोड़ों का चूना
रायगढ़ ! तमनार क्षेत्र के गारे-पेलमा में एसईसीएल के संरक्षण में संचालित 4/1 कोल खदान पर अधिकारियों व ठेकेदार की सांठगांठ से ओवरलोड वाहनों के माध्यम से लगातार कोयला चोरी की शिकायत मिल रही है।

रायगढ़ ! तमनार क्षेत्र के गारे-पेलमा में एसईसीएल के संरक्षण में संचालित 4/1 कोल खदान पर अधिकारियों व ठेकेदार की सांठगांठ से ओवरलोड वाहनों के माध्यम से लगातार कोयला चोरी की शिकायत मिल रही है। इसके बावजूद कंपनी प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन का मौन समझ से परे है। इसी क्रम में शहर के एक नागरिक ने इस खदान में भारी अनियमितता बरते जाने की कलेक्टर, एसपी व जीएम एसईसीएल रायगढ़ को करते हुए पूरे मामले की जांच कराने तथा दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
गारे पेलमा 4/1 कोल खदान में हो रही अनियमितताओं की जांच की मांग करते हुए रायगढ़ के एक नागरिक ने कलेक्टर एसपी तथा डीएम एसईसीएल सहित मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में 10 बिंदुओं के माध्यम से आरोप लगाया है कि इस खदान के भीतर एसईसीएल के कायदे कानूनों को ताक में रखकर ओवरलोड वाहनों के माध्यम से कोयले की चोरी कराई जा रही है और इस गोरखधंधे में ठेकेदार सहित कंपनी के अधिकारियों की भी मिलीभगत के कारण कंपनी तथा शासन को करोड़ो रूपये का नुकसान हो रहा है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि इस खदान में जितना कोयला होना चाहिए उसकी तुलना में केवल 60 प्रतिशत कोयला ही होना स्टाक रजिस्टर में दर्ज है ऐसे में कोयले की चोरी का आरोप सही जान पड़ता है। यहां मौजूद लोडर 10 से 15 साल पुराने हैं। जिन्हें हटाने की जरूरत है। खदान के भीतर कंपनी के ठेकेदार तथा प्राईवेट लोग अनाधिकृत रूप से न केवल मौजूद रहते है बल्कि अधिकारियों तथा कर्मचारियों से सांठगांठ करने में ऐसे ही तत्वों की खास भूमिका है और उन्हीं के माध्यम से खदान के भीतर गैर कानूनी कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है। खदान में दीपक नाम का व्यक्ति एसईसीएल के अधिकारियों से जुडकर कंपनी को नुकसान पहुंचा रहा है। कंपनी के ठेकेदार के द्वारा नुकसान के रेट पर खनन का कार्य लिया गया है। जिसकी भरपाई अवैध रूप से उत्खनन तथा परिवहन करके की जा रही है और इस कार्य में एरिया मैनेजर तथा नोडल अधिकारी की भी भूमिका संदिग्ध नजर आती है। इस खदान से लगे एक अन्य खदान में सीसीटीवी कैमरा तथा आधुनिक उपकरण लगें है जिसके कारण यहां होनें वाली गैरकानूनी कामों का खुलासा हो सके।
साथ ही इस खदान में सीआईएसएफ की भी डय़ूटी लगाई गई है जबकि गारे पेलमा 4/1 में कोयला चोरी की लगातार शिकायत के बावजूद ऐसी कोई व्यवस्था जान बूझकर नही की जा रही है ताकि कोयला चोरों को संरक्षण मिल सके। इसी वजह से यहां गैर कानूनी कार्य धड़ल्ले से चल रहें है। शिकायत कर्ता ने खदान में होनें वाली अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषी लोगों पर कडी कार्रवाई की मांग की है।


