Top
Begin typing your search above and press return to search.

133 हितग्राहियों का नाम राशन कार्ड में जुड़ा

रायगढ़ । लोक सुराज अभियान के तहत पुसौर विकासखण्ड के ग्राम-बाराडोली में लोक समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

133 हितग्राहियों का नाम राशन कार्ड में जुड़ा
X

समाधान शिविर में 2367 आवेदनों का निराकरण
रायगढ़ । लोक सुराज अभियान के तहत पुसौर विकासखण्ड के ग्राम-बाराडोली में लोक समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनपद पंचायत सीईओ नीलाराम पटेल ने तत्परता से ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और निराकरण के लिए आश्वासन दिया। शिविर में ग्राम पंचायत बाराडोली, सिंहा, कोतासुरा, टिनमिनी, छिछोरउमरिया, परसापाली, नवापारा-ब, बोंदा, रनभांठा, सुपा से बड़ी संख्या में ग्रामवासी शिविर में शामिल होने आए हुए थे। इस अवसर पर कुल 2632 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2367 आवेदनों का निराकरण किया गया।
शिविर में सिंहा निवासी सुकांति, सूरज चौहान, नवापारा ब निवासी मदना प्रधान, रनभांठा निवासी बहारतीन रात्रे, सुशीला, यशोदा छत्तर तथा बोंदा निवासी मंगलमती को वृद्धापेंशन प्रदान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गाय कोठा, बकरी कोठा, शौचालय निर्माण, तालाब गहरीकरण, डबरी निर्माण के आवेदन प्राप्त हुए। सिहा निवासी शिवशंकर को किसान किताब दी गई। सिंहा निवासी ठंडाराम, नवापारा ब निवासी परमानंद प्रधान का सीमांकन किया गया। राशन कार्ड में 133 नाम जोड़े गए। उज्जवला के लिए 32 हितग्राहियों का केवाईसी फार्म भरा गया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष भवानी शंकर यादव, जनपद सदस्य भद्र कुमारी सिदार, सरपंच बाराडोली परमेश्वर साहू, सरपंच परसापाली वल्लभ चौहान, शिविर के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता हाऊसिंग बोर्ड एस.के.शर्मा, तहसीलदार सुश्री दिव्या अग्रवाल एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
लंबित प्रकरणों का निराकरण तत्काल करें
कलेक्टर श्रीमती अलरमेलमंगई डी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर सभी जनपद सीईओ से विकासखण्डवार उज्जवला योजना की जानकारी ली। उन्होंने रायगढ़, बरमकेला, सारंगढ़ सीईओ को कड़ी हिदायत देते हुए उज्जवला योजना में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही सभी एसडीएम को अपने-अपने ब्लॉक में फुड इंस्पेक्टर, मितानिन प्रेरकों की बैठक लेकर पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकित करके उज्जवला योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। इस वर्ष उज्जवला योजना के तहत रायगढ़ जिले को 1 लाख का लक्ष्य दिया गया है इसको शत-प्रतिशत पूरा करना शासन की प्राथमिकता है।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने लोक सुराज अभियान से प्राप्त एवं निराकृत आवेदनों की जानकारी ली और लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में पात्र हितग्राही यदि पेंशन, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने या उज्जवला योजना के लिए आवेदन लेकर आते है तो प्राथमिकता से उनके आवेदन का निराकरण कर लाभान्वित करें। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि सीमांकन, नामांतरण, बटांकन, आय, जाति, निवास संबंधी प्राप्त आवेदनों का भी तत्परता से निराकरण करें। उन्होंने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में श्रम अधिकारी से श्रमिकों के आधार पंजीयन की जानकारी ली, धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी हिदायत दी और श्रमिकों के आधार पंजीयन में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने शराब दुकान के लिए संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शराब दुकानों का संचालन समय-सीमा में दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक ही संचालित किए जाए, इसका विशेष ध्यान रखे। साथ ही नोडल अधिकारियों को अपने दुकानों का सतत् मॉनिटरिंग करके रिपोर्ट विभाग को भेजने के निर्देश दिए। इस अवसर पर घरघोड़ा एसडीएम एस.जयवर्धन, सहायक कलेक्टर प्रभात मलिक, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, समस्त एसडीएम एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it