पेपर बिगडऩे से छात्र ने लगाई फांसी
रायगढ़ ! माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा के अंतिम पेपर के दिन शहर के एक होनहार छात्र ने पिछला पेपर बिगडने से दुखी होकर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,

रायगढ़ ! माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा के अंतिम पेपर के दिन शहर के एक होनहार छात्र ने पिछला पेपर बिगडने से दुखी होकर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना जूटमिल चौकी क्षेत्र की है।
जूटमिल क्षेत्र में रहने वाले संतराम सोनी के बडे बेटे मनोज सोनी 19 वर्ष जगदेव स्कूल का छात्र था जिसने आज सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार आज मनोज का लास्ट पेपर था, इसलिये मृतक युवक का छोटा भाई जब मनोज को उठाने उसके कमरे में गया, काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद दरवाजा नही से किसी अनहोनी की आशंका से परिजनों ने जब घर का दरवाजा तोडक़र अंदर प्रवेश किये तो सामने का दृश्य देख उनके पैरों तले जमीन सरक गई। जैसे ही इस घटना की खबर आसपास क्षेत्र में लगी वहां लोगों की भीड इकट्ठी होनी शुरू हो गई,घटना की सूचना पर जूटमिल चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जूटमिल पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना पर वे मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के कमरे से एक सुसाईड नोट बरामद किया है जिसमें पेपर बिगडऩे की बात का उल्लेख करते हुए मनोज ने आत्महत्या करने की बात
लिखी है।


