Top
Begin typing your search above and press return to search.

रेंजर हत्याकांड का मुख्य आरोपी पकड़ाया

रायगढ़ ! रेंजर हत्याकांड का मुख्य आरोपी दिल कुमार उर्फ दिलो को क्राईम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा, हत्याकांड तथा मोबाइल लूट के मामले में लैलूंगा पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

रेंजर हत्याकांड का मुख्य आरोपी पकड़ाया
X

क्राइम ब्रांच टीम ने कोतरलिया क्षेत्र से किया गिरफ्तार
रायगढ़ ! रेंजर हत्याकांड का मुख्य आरोपी दिल कुमार उर्फ दिलो को क्राईम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा, हत्याकांड तथा मोबाइल लूट के मामले में लैलूंगा पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक गत 20 फरवरी की रात्रि लैलूंगा के बाजारपारा स्थित फारेस्ट कालोनी में वनपरिक्षेत्राधिकारी डी.आर.लदेर परिक्षेत्र लैलूंगा की हत्या अज्ञात आरोपियों द्वारा किये जाने की घटना घटित हुई थी। इस घटना को लेकर लैलूंगा में तरह तरह की अफवाहों का दौर चल रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर विवेकानंद (भापुसे) ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मार्गदर्शन दिया था। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि घटना को कुल 7 अभियुक्तों ने मिलकर अंजाम दिया था । वहीं 23 फरवरी को इस मामले में संलिप्त 6 आरोपियों बबलू ऊर्फ सरोज कुमार प्रधान पिता माखन प्रधान 32 वर्ष निवासी-कुंजारा बस्ती, लक्ष्मी प्रसाद सिदार पिता देवानंद प्रसाद सिदार 32 वर्ष निवासी-ढोरोबीजा थाना लैलूंगा, ललित कुमार भगत पिता दानर भगत उम्र 40 वर्ष निवासी-सराईभौना कर्रानाला थाना लैलूंगा (04) अनुज चौधरी पिता कल चौधरी 22 वर्ष निवासी-कुंजारा, थाना लैलूंगा, दयाराम पिता ननकी राम कलंगा उम्र 30 वर्ष निवासी-बरडीही थाना लैलूंगा, पुसे राम पिता दसई राम उरांव 65 वर्ष निवासी-कुंजारा बांधापारा थाना लैलूंगा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था जबकि घटना का मुख्य अभियुक्त दिल कुमार ऊर्फ दिलो पिता गुनुराम उरांव भगत 35 वर्ष निवासी-कुंजारा बांधापारा थाना लैलूंगा घटना दिनांक के बाद से ही फरार था जिसको लेकर लैलूंगा क्षेत्र में तरह-तरह अफवाहें फैली थी परन्तु पुलिस की अलग अलग टीमें फरार मुख्य अभियुक्त दिल कुमार की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक बी.एन.मीणा के द्वारा सम्भावित ठिकानों पर अलग अलग पार्टियां भेजने के निर्देश देते हुये फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी पर 5,000/- रूपये पुरस्कार की घोषणा भी की गई थी। पिछले दिनों पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर के द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये विशेष टीम का गठन भी किया गया था। आज क्राईम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के सउनि इगेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक जय सिंह, लोमश राजपूत, राजेश पटेल, आरक्षक लक्ष्मी कैवर्त, मुकेश साहू तथा बालचंद राव की टीम ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी दिल कुमार को कोतरलिया क्षेत्र से आज अपरांह् हिरासत में लेकर थाना लैलूंगा को सुपुर्द किया गया है। थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक आर.के. केशरवानी द्वारा अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है जिसमें अभियुक्त ने घटना कारित किया जाना स्वीकार किया है जिसकी निशादेही पर रक्त रंजित कपडे तथा अन्य भौतिक साक्ष्य संकलित कर अग्रिम कार्यवाही की जाती है । अब तक की विवेचना तथा मुख्य संदेही से पूछताछ पर पाया कि, वनपरिक्षेत्राधिकारी डी.आर.लदेर (मृतक) द्वारा एक वर्ष पूर्व मुख्य अभियुक्त दिल कुमार उर्फ दिलों की लकडी तथा 03 मार्च को इसके (दिल कुमार उर्फ दिलो) ही सोल्ड सोनालिका ट्रैक्टर में 3.24 सीएमटी पत्थर गमकेला वनक्षेत्र से अवैध खनन कर परिवहन करते हुए पकडकर ट्रेक्टर जप्त कर पीओआर नम्बर 6739/19 तैयार कर वन अधिनियम का प्रकरण तैयार करते हुये ट्रैक्टर एवं पत्थर को सुरक्षार्थ’’ सुश्रुत वन ’’ में खड़ा कराया गया था । 20 फरवरी की शाम लगभग 7 बजे संदेही दिल कुमार उर्फ दिलो भगत अपने साथियों के साथ रेंजर श्री लदेर के निवास स्थान पर बात करने गया था और यह कहते हुये कि आपने (मृतक रेंजर) को यह कहते हुये कि कुंजारा के सरपंच कंठीलाल पैंकरा के ट्रैक्टर ट्राली में रेत परिहवन करते रोकने के बाद छोड़ दिये और मेरा ट्रैक्टर जानबूझकर जप्त कर केस बनाये हो । इसी प्रकार एक साल पहले लकड़ी और सुअर दांत का भी फर्जी केस क्यों बनाये थे। वन परिक्षेत्र अधिकारी के निवास में बातचीत/बहस के दौरान स्व. लदेर के अलावा वहां वनपाल हिम्मतराम निकुंज एवं सैय्यद सुल्तान साबरी तथा वनरक्षक आदि भी मौजूद थे । दिल कुमार ने पूछताछ में यह भी बताया कि रेंजर से बहसबाजी के बाद सभी लोग लगभग रात 8 बजे निकल गये थे। रेंजर के घर से निकलकर घर के सामने बाजार लाडी में रूककर रेंजर श्री लदेर के इवनिंग वॉक पर घर से निकले ही थे कि सभी आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से हमला कर मारपीट करने लगे तथा दिल कुमार ने अपने शर्ट के भीतर बनियान के सपोर्ट से छिपाकर रखे गये छोटे टंगिये से 3-4 बार वार कर गंभीर रूप से घायल कर घटनास्थल से भाग गये । मौके पर दयाराम की मंकी कैप तथा हम लोगों की चप्पल, शर्ट के बटन आदि घटनास्थल पर गिर/छूट गई थी । दिल कुमार ने पूछताछ पर यह भी बताया कि घटना में शामिल साथियों की गिरफ्तारी होने से लगातार जगह बदल बदल कर अपनी उपस्थिति छिपाने के उद्देश्य से घुम रहा था कि आज जमानत के सिलसिले पर किसी वकील से बात करने के लिये ओडिसा से रायगढ़ आया ही था कि क्राईम ब्रांच वालों ने पकड़ लिया । रेंजर की घटना के बाद जब अपने गांव कुंजारा गया तो सरपंच कंठीराम पैंकरा का मोबाईल भी कभी कभी बातचीत करने के लिये छिन लिया था । आरोपियों की निंशादेही पर रक्त रंजीत कपडे, मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त टंगिया आदि जप्त किये जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । अब तक की विवेचना में पाया गया कि वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही को वन अधिकारियों द्वारा जानबूझकर किये जाने की मानते हुये मुख्य अभियुक्त दिल कुमार द्वारा अपने कुछ सहयोगियों के साथ तत्कालीन वन परिक्षेत्र अधिकारी लैलूंगा स्व. डी.आर. लदेर के निवास बातचीत करने जाना और बातचीत पर उनकी इच्छानुसार प्रतिउत्तर न मिलने से योजना बना कर हत्या कारित की गई । प्रकरण में विवेचना जारी है अभी तक कि विवेचना से अभियुक्तों का किसी संगठित गिरोह से संबंध होना नहीं पाया गया है । विवेचना के दौरान रेंजर लदेर की हत्या से संबंधित धारा 302 विस्तारित धारा 147,148,149 भादंवि में रंक्त रजित कपडे आदि के अलावा मोबाईल लूट के धारा 392,34 भादंवि से संबंधित छीना गया मोबाईल सेट तथा सिम जप्त किया जाकर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में कल 15 मार्च को भेजा जाएगा । उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.एन. मीणा के द्वारा उद्घघोषित पुरस्कार दिया जाएगा ।
जमानत कराने निकलने के दौरान सपड़ाया
थाना लैलूंगा के रेंजर हत्याकांड के मुख्य आरोपी के उड़ीसा, गोवा तथा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में देखे जाने की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के द्वारा मुख्य आरोपी दिल कुमार उर्फ दिलों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग पार्टियों भेजी गई थी जिसके द्वारा लगातार दी जा रही दबिश के कारण मुख्य अभियुक्त द्वारा अपनी जमानत कराने के उद्देश्य से रायगढ़ आने पर कोतरलिया क्षेत्र से अभियुक्त को हिरासत में लिया जा सका ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it