शहर का भूजल स्तर गिरा, कई वार्डो में समस्या
रायगढ़ ! रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के आधा दर्जन से भी अधिक वार्डो में पानी की समस्या के चलते स्थानीय रहवासी खासे परेशान है और गर्मी के समय तो उन्हें घंटो तक पानी को इंतजार करने के लिये

रायगढ़ ! रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के आधा दर्जन से भी अधिक वार्डो में पानी की समस्या के चलते स्थानीय रहवासी खासे परेशान है और गर्मी के समय तो उन्हें घंटो तक पानी को इंतजार करने के लिये लंबी लाइन लगानी पडती है और कई इलाके ऐसे है जहां दिन में एक बार और किसी वार्ड में तो दो दिन में एक बार पानी मिलता है नगर निगम के मि_ुमुडा पुरानी बस्ती के अलावा किनारे बसे मोहल्लों में ये समस्या आम हो चली है और इसको लेकर स्थानीय रहवासी खासे आक्रोशित है उनका कहना है कि रोजमर्रा के काम काज को छोडक़र उन्हें पानी के लिये जद्दोजहद करनी पड़ती है और सुबह से लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते है और कई बार तो लाइन में लगने के बाद भी निगम का नल पानी नही देता, जिससे दूसरे वार्ड में जाकर पानी लाना पडता है, उनका यह भी आरोप है कि इस मामले में निगम के आयुक्त सहित स्थानीय पार्षदों कमल पटेल को भी अवगत करा दिया गया है पर इसके बावजूद भी समस्या का निदान नही हो रहा है। स्थानीय यह कहकर पल्ला झाड रहें है कि इलाके के बोर खराब हो चुके है और पानी की समस्या निगम के कई वार्डो में है और इसको पूरा करने के लिये प्रयास जारी है। वहीं कांगे्रस नेता व निगम में नेता प्रतिपक्ष शाखा यादव का यह आरोप है कि गर्मी में जब वार्डो की जनता को पीने का पानी नही मिलता तो भला कैसे निगम सब कुछ ठीक ठाक होनें का दावा करता है उनका कहना है कि निगम के 48 वार्डो में से अधिकांश ऐसे वार्ड है जहां लंबे समय से पानी की समस्या विकराल हो गई है पर उन्हें निगम के अधिकारी दूर करने का प्रयास नही करते और पेयजल समस्या से स्थानीय रहवासी जूझ रहें है।
अमृत मिशन से की जाएगी पूर्ति
केन्द्र सरकार द्वारा देश के नगर निगम, नगर पालिका के साथ-साथ नगर पंचायतों में पेयजल समस्या से निपटने के लिये लागू की गई योजनाओं को अब जल्द ही लागू करने की कवायद शुरू हो गई है इस संदर्भ में रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र को भी वृहद जल प्रदाय योजना के तहत अमृत मिशन से मिलने वाली करोडो की राशि स्वीकृति की गई है और इस राशि से उन वार्डो में पेयजल समस्या का निराकरण किया जाएगा जहां लंबे समय से पानी के लिये स्थानीय वार्डवासी परेशान है। नगर निगम आयुक्त ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ नगर निगम को अमृत मिशन योजना के तहत कई करोड रूपये मिल रहें है और यह राशि आने के बाद अलग-अलग वार्डो में पानी की टंकी बनाने के लिये उपयोग की जाएगी साथ ही साथ पानी की टंकी से सप्लाई के लिये भी पाईप लाइन का विस्तार करने की पहल होगी।


