कुनकुनी घोटाले : जयलाल के संदिग्ध मौत की हो सीबीआई जांच- कौशिक
रायगढ़ ! कुनकुनी घोटाले के याचिकाकर्ता जयलाल राठिया की संदिग्ध मौत के मामले में छत्तीसगढ़ जनता जोगी कांगे्रस के बिलहा विधायक सियाराम कौशिक तथा आर.के. राय मृतक के परिजनों से मिलने

जोगी कांगे्रस के विधायक मिले मृतक के परिजनों से
रायगढ़ ! कुनकुनी घोटाले के याचिकाकर्ता जयलाल राठिया की संदिग्ध मौत के मामले में छत्तीसगढ़ जनता जोगी कांगे्रस के बिलहा विधायक सियाराम कौशिक तथा आर.के. राय मृतक के परिजनों से मिलने के बाद इस मामले में पुलिस व संबंधित चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उनका आरोप है कि इस मामले से जुडे रसूखदार आरोपियों द्वारा पूरे मामले को नया मोड देकर रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस मामले को लेकर जनता कांगे्रस जोगी के विधायक मृतक जयलाल राठिया के घर कुनकुनी पहुंच कर उनके घरवालों तथा कुछ गांव वालों से चर्चा की तथा जयलाल के मृत आत्मा की शांति के लिये ढांढस बंधाया तथा आज बिलहा के विधायक सियाराम कौशिक और आर.के.राय जनता कांगे्रस के युवा नेता अमित यादव तथा उनके शताधिक साथियों एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के खरसिया के सदस्यगण विनय पाण्डेय, तरूण ठाकुर, मुंडा निराला, मोनु केसरी, संतोष यादव, श्री नायडू, तथा अन्य सदस्यगण उनके घर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात के बाद इन जोगी कांगे्रस के विधायकों ने इस मामले में पुलिस तथा संबंधित चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मीडिरूा को जानकारी दी कि चूंकि इस मामले से जुडे आरोपी मंत्रियों के रिश्तेदार तथा क्षेत्र के रसूखदार है इसलिये उनके द्वारा इस मामले को नया मोड देकर रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी निष्पक्ष जांच की जरूरत है।


