रायगढ़ के 7 प्रतिष्ठानों में एक साथ आयकर की दबिश
रायगढ़ ! शनिवार की शाम को शहर के सात प्रतिष्ठानों में इनकम टैक्स ने छापामार कार्रवाई की। ऐसे में व्यापारियों के बीच हडक़ंप मच गया। हांलाकि मामले में किस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है।

27 सदस्यीय संयुक्त टीम ने की छापेमारी
रायगढ़ ! शनिवार की शाम को शहर के सात प्रतिष्ठानों में इनकम टैक्स ने छापामार कार्रवाई की। ऐसे में व्यापारियों के बीच हडक़ंप मच गया। हांलाकि मामले में किस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए अभी कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम करीब साढ़े चार बजे इनकम टैक्स के अधिकारियों ने कोतवाली रोड स्थित मित्तल ट्रेडर्स, गांधी गंज स्थित बापोडिय़ा ट्रेडस, प्रकाश ट्रेडर्स, पुरानी हटरी के पास गुरमुखदास भरतदास, पुरानी हटरी के पास लक्ष्मी सेलकॉम, केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड अमित सेलकॉम व अमित टे्रडिंग के प्रतिष्ठान में छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि रायगढ़, बिलासपुर व कोरबा की 27 सदस्यों की संयुक्त टीम ने आज दोपहर दो टीमें बनाकर शहर अलग-अलग स्थानों पर स्थित इन प्रतिष्ठानों में दबिश दी जहां शाम ढले समाचार लिखे जाने तक जांच का काम जारी था। मगर अभी मामले में कुछ भी अधिकारी नहीं बता रहे हैं। फिलहाल आईटी की कार्रवाई जारी है। ऐसा अनुमान है कि इन प्रतिष्ठानों में आयकर विभाग के छापे के बाद लाखों रूपये के कर अपवंचन का मामला सामने आ सकता है।


