पूर्व सरपंच ने रची थी सराफा कारोबारी की हत्या और डकैती की साजिश
रायगढ़ ! 15-16 अप्रैल की दरम्यानी रात गंजबाजार हनुमान मंदिर खरसिया के पास रहने वाले सराफा व्यापारी विजय कुमार अग्रवाल 62 वर्ष के हत्या व डकैती की गुत्थी का खुलासा

अंतर्राज्यीय गैंग के 9 लोगों के साथ गिरफ्तार
वारदात में प्रयुक्त बोलेरो समेत लूटी रकम बरामद
रायगढ़ ! 15-16 अप्रैल की दरम्यानी रात गंजबाजार हनुमान मंदिर खरसिया के पास रहने वाले सराफा व्यापारी विजय कुमार अग्रवाल 62 वर्ष के हत्या व डकैती की गुत्थी का खुलासा आज पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर पुरूषोत्त्म गौतम एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.एन. मीणा के द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष में किया गया । घटना के मास्टर माइंड पूर्व सरपंच एवं होटल कारोबारी सहित 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर डकैती का कुछ मशरूका तथा घटनास्थल आने जाने में प्रयुक्त वाहन तथा मोबाईल आदि बरामद कर आरोपियों का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर शेष मशरूका बरामद किया जाता है ।
खरसिया शहर के रिहायशी इलाके में घटित इस गंभीर घटना की जानकारी मिलते ही रायगढ़ प्रवास में आये पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज पुरूषोत्तम गौतम एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.एन. मीणा को जैसे ही घटना की जानकारी मिली अपना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तब्दील करते हुये घटनास्थल पहुंचे । मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)खरसिया अशोक वाडेगांवकर, थाना/चौकी प्रभारी खरसिया एवं प्रभारी क्राईम ब्रांच अपने स्टाफ के साथ विवेचना कार्यवाही में संलग्न थे, जिन्हें पुलिस महानिरीक्षक श्री गौतम ने मौके पर ही विवेचना संबंधी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये । घटनास्थल पर संभागीय अंगुल चिन्ह निरीक्षक बिलासपुर द्वारा संभावित स्थानों से संदेहियों के चांस प्रिंट लिया जाकर घटनास्थल से पुलिस के ट्रैकर डाग की मदद से आरोपियों के प्रवेश एवं निर्गम के सम्भावित रास्तों की सर्च करायी गई । घटनास्थल का सुपरविजन कर मुख्यालय लौटते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम ब्रांच सहित जिले के अनुभवी अधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया था साथ ही घटना में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिये उद्घघोषणा जारी किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कराने में या ऐसी सूचना जिसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो सके देने वाले को 10000 एवं पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर के द्वारा 30000 के पुरस्कार की घोषणा की गई थी ।
अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में लगी टीम ने सराफा/व्यापारी के कारोबारी के साथ इस व्यवसाय में जुडे लोगों से पूछताछ के साथ इससे पूर्व में उधार लेने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर स्थानीय एवं बाहरी व्यक्तियों का डिटेल लेते हुए प्रत्येक संदेहियों पर विवेचना/क्राईम ब्रांच की द्वारा निगाह रखी जा रही थी । इसी बीच विवेचना टीम को ग्राम झर्रा थाना डभरा जिला जांजगीर चाम्पा निवासी संजय उर्फ संजू अग्रवाल हाल मुकाम महका खरसिया की माली हालत ठीक ना होने तथा कुछ लोगों को ब्लैंक पोस्ट डेटेड चेक दिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई कि घटना दिनांक को सीसी फुटेज में देखे गए लंबे बाल वाले युवक को संजय अग्रवाल के साथ रेलवे स्टेशन के पास कुछ दिन पूर्व देखे जाने के महत्वपुर्ण सुराग मिले । जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर संजय अग्रवाल ने अर्न्तरायीय गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया है। आरोपी संजय अग्रवाल के बताये अनुसार यह वर्ष 2009 से 2014 तक ग्राम झर्रा थाना डभरा का सरपंच था । इस दौरान संजय अग्रवाल पर लाखों रूपये का कर्ज हो गया था । लगभग 1 साल पहले रायपुर रेल्वे स्टेशन पर संजय अग्रवाल की मुलाकात संजय भारद्वाज नामक व्यक्ति से हुई जिससे बातचीत के दौरान संजय ने उसे कर्ज में डूबे रहने की बात बताया तब उस व्यक्ति ने जमीन में गडा धन निकालने, लूट/डकैती करने वालों से संपर्क होने की बात कहते हुये कुछ अपराधिक किस्त के लोगों के मोबाईल नम्बर संजय को दिये और बोला कि इन लोगों को जैसा बोलोगे वैसा करेंगे । उसके कुछ दिनों बाद संजय भारद्वाज ने संजय अग्रवाल के नम्बर पर कॉल कर आशीष सरोडे नाम व्यक्ति से बात कराया और उसके बाद आशीष सरोडे और संजय अग्रवाल की करीब 6-7 बार से मुलाकात हुई । संजय अग्रवाल ने आशीष को फोन कर बताया कि खरसिया में दो-तीन जगह अच्छा माल मिल सकता है इस सूचना पर आशीष आशीष सरोडे ने अपने साथियों क्रमश: अभिजीत रामगढि़हा ,विष्णु नागपुरे, प्रवीण उर्फ गोल्डी सूर्यवंशी, दिग्म्बर उर्फ डी.के. खापेकर,सोनू और संदीप सहित संजय अग्रवाल के परिचित महेन्द्र कुमार कंवर, नरसिंह यादव एवं गेंदराम यादव के साथ मिलकर गंज बाजार स्थित विजय कुमार अग्रवाल के मकान में चोरी/लूट करने की अपनी योजना बनाया। उपरोक्त आरोपीगण कई माह पूर्व से विजय कुमार अग्रवाल के घर की रैकी कर घटना कारित करना चाहते थे किन्तु इसमें सफल नहीं हो रहे थे । इसी दरम्यान उपरोक्त आरोपियों ने संजय अग्रवाल को 02 मोटर सायकल उपलब्ध कराने के लिये बोला जिस पर संजय ने जैजेपुर में रहने वाले महेन्द्र कुमार कंवर, नरसिंह यादव,गेंदराम यादव से गाडी की व्यवस्था करने को बोला जिन्होने 02 मोटर सायकल आशीष सरोडे को मुहैय्या कराया और इन्होनें पूर्व सुनियोजित प्लान के मुताबिक 15 अप्रैल की दरम्यानी रात विजय कुमार अग्रवाल के घर लूटपाट कर विजय कुमार का हाथ-पैर, गला को साडी से बांधकर हाथ-मुक्के से मारपीट, हत्या कर फरार हो गये । घटना के मुख्य आरोपी संजय अग्रवाल को हिरासत में लेने के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई । घटना के संबंध में मृतक के लडक़े दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट पर धारा 392,460 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । विवेचना पर निम्नांकित आरोपियों संजय कुमार अग्रवाल उम्र 45 वर्ष निवासी झर्रा थाना डभरा, अभिजित रामगढिया उम्र 20 वर्ष निवासी भोलेनगर जानकीनगर सांई मंदिर के बगल थाना हुडकेश्वर जिला नागपुर-दक्षिण, आशीष सरोडे 42 वर्ष निवासी मानकापुर रतननगर बगल विकास भवन थाना कोराडीह चौकी टाकली जिला नागपुर-उत्तर, विष्णु नागपुरे उम्र 25 वर्ष साकिन मानेवाडा रोड़ सिद्धेश्वरीनगर रोड़ भिन्डे आटाचक्की थाना हुडकेश्वर जिला नागपुर-दक्षिण, प्रवीण उर्फ गोल्डी सूर्यवंशी उम्र 25 वर्ष निवासी मानवतानगर बगल बुद्ध विहार टी.व्ही. टावर थाना गिट्टी खदान जिला नागपुर-उत्तर, दिगम्बर उर्फ डी.के. खापेकर उम्र 30 वर्ष निवासी लालगंज पुलिस चौकी के पीछे मेंहदीबाग नागपुर, महेन्द्र कुमार कंवर उम्र 41 वर्ष निवासी पथर्रा खैरगढी थाना जैजेपुर, नरसिंह यादव उम्र 25 वर्ष निवासी दतौद थाना जैजेपुर व गेंदराम यादव उम्र 45 वर्ष साकिन पथर्रा थाना जैजेपुर जिला जांजगीर चाम्पा को गिरफ्तार किया जाकर इनसे घटना के लिये प्रयोग में लाये वाहन 02 मोटर सायकल स्पलेण्डर सीजी11 -4412, यामहा मोटर सायकल रूक्क23्र- 4698 एवं बोलेरो वाहन ष्टत्र 11श्व2347, सोने चांदी के जेवरात, एक चाकू तथा नगदी 1,19,740 रु. जप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से डकैती की अन्य जेवरात, ष्ठङ्कक्र आदि बरामद करने के लिये पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर अग्रिम विवेचना जारी है ।
--


