Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रसव के दौरान महिला की मौत मामले ने तूल पकड़ा

रायगढ़ । रायगढ़ जिले के ग्राम ग्रामजकेला कोडातराई पुसौर ब्लाक में हुई महिला की प्रसव के दौरान मौत, जिसे मुद्दे पर जिले के स्वास्थ्य अधिकारी,

प्रसव के दौरान महिला की मौत मामले ने तूल पकड़ा
X

विभाग मढ़ रहे एक दूसरे पर आरोप
रायगढ़ । रायगढ़ जिले के ग्राम ग्रामजकेला कोडातराई पुसौर ब्लाक में हुई महिला की प्रसव के दौरान मौत, जिसे मुद्दे पर जिले के स्वास्थ्य अधिकारी, पुसौर ब्लाक के बीएमओ एवं 102 महतारी एक्सपे्रस और 108 के प्रभारी एक दूसरे पर केवल आरोप लगाते दिख रहें है और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ बातें हो रही है। घटना को एक हफ्ता बीत चुका परंतु अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नही हो पाई।
विदित रहे कि ग्राम जकेला में तकरीबन एक हफ्ते पहले हुए घटना में प्रसव के दौरान 102 को कॉल करके बुलाया गया उसके नही पहुंचने पर 108 को बुलाया गया उसके बाद महिला हीरा महंत की बहुत राजकुमारी महंत को पास के कोडातराई स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था। वहां से स्थिति बिगडऩे पर उसे रायगढ़ रिफर करने पहले महतारी एक्सपे्रस 102 को काल कर बुलाया गया। डाक्टरों के मुताबिक सरकारी एक्सपे्रस करीब पौने घंटे बाद आई उसके बाद महिला की स्थिति देखकर महतारी एक्सपे्रस के कर्मचारी ने उसे ले जाने से मना कर दिया। इसके बाद संजीवनी एक्सपे्रस 108 को बुलाया गया वह भी आधे घंटे बाद आया और 15 मिनट तक तैयारी करके प्रसूता को रायगढ़ मेडिकल कालेज में रवाना किया गया। इस दौरान अटल चौक के पास पहुंचते ही प्रसूता व उसके अजन्मे बच्चे की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर आज सुबह तकरीबन साढ़े 11 बजे युवा श्रमिक नेता शाहनवाज खान ने अपने साथियों के साथ सीएमओ आफिस में जाकर नारेबाजी करते हुए स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की पूर्ण सूचना प्रशासन को दी जा चुकी थी पुलिस पहले से स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में तैनात थी परंतु स्वास्थ्य विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी साढ़े 12 बजे तक वहां मौजूद नही था। डाक्टर बी.पी. पटेल टीका अधिकारी जब वहां बात करने पहुंचे तो शाहनवाज खान ने उनसे साफ कहा कि जब सुचना देने के बावजूद आपके विभाग के कोई जिम्मेदार अधिकारी यहां इतने देर तक मौजूद नही तो इससे साफ होता है कि आपातकालीन स्थिति के दौरान आपका विभाग और आपके विभाग के लोग कितना सक्रिय रूप से कार्य करते होंगे और महिला की प्रसव के दौरान मौत का मामला कोई छोटा सा विषय नही है जहां एक ओर बेटी बचाओ, बेटी पढाओ पर जिला प्रशासन को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है, वहीं दूसरी ओर जिले की बेटी की मौत प्रशासन की लापरवाही की वजह से हो रही है। यह बहुत गंभीर विषय है। शाहनखाज ने जब फोन सीएमओ हबेल उरांव से बात की तो उन्होंने कहा कि एक कमेटी पहले गठित की जा चुकी थी अब दूसरी कमेटी गठित करके एक माह के भीतर कार्रवाई की जाएगी। शाहनवाज खान ने सीएमओ को साफ रूप से कहा कि यदपि 10 दिन के भीतर पीडित परिवार को न्याय नही मिलता और मामले की जांच पूर्ण कर दोषियों पर कार्रवाई नही होती तो जिला इंटक इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it