आरटीओ का टोकन लीजिए,जांच से बचिए
रायगढ़ ! रायगढ़ से घरघोड़ा मार्ग में घरघोडा से 10 किलोमीटर रायगढ़ की ओर आर टी यो द्वारा महीने के हिसाब से करते हैं अवैध वसूली और देते हैं तीन तरह के टोकन कार्ड।

रायगढ़ ! रायगढ़ से घरघोड़ा मार्ग में घरघोडा से 10 किलोमीटर रायगढ़ की ओर आर टी यो द्वारा महीने के हिसाब से करते हैं अवैध वसूली और देते हैं तीन तरह के टोकन कार्ड। घरघोड़ा से मात्र 10 किलोमीटर रायगढ़ की ओर में आरटीओ द्वारा 1 तारीख से 15 तारीख के मध्य दिन और रात ट्रकों से करते हैं अवैध वसूली और महीने के हिसाब से 3500, से 6000छह हजार रुपए लेते हैं।
एक महीने का टोकन कूपन बनाए गए हैं जिसमें लिखा रहता है एक नॉर्मल दूसरे में मीडियम और तीसरे में स्पेशल इसमें तीन तरह के रेट तैयार रहते हैं 10 चक्का 18 चक्का ट्रकों से मंथली के हिसाब से टोकन दिया जाता है जब हमारे संवाददाता ने कूपन की तस्वीर ली तो उसमें यह देखा गया है कि किसी प्रकार की उसमें शासन के मुहर नहीं लगी हुई है और ट्रक के चालकों से भी जानकारी ली गई तो उन्होंने भी यही कहा कि हर महीने के हिसाब से हमें टोकन दिया जाता है और 33 सौ रूपये से 6000 तक के अवैध वसूली की जाती है आरटीओ की तरफ से चौक पर दिन और रात वसूली करने वाले में इसी प्रकार के शासकीय कर्मचारी नहीं बल्कि प्राइवेट स्तर के लोगों द्वारा वसूली की जाती है और रसीदों में भी सील मुहर एवं हस्ताक्षर प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा ही जारी किया जा रहा है जोकि गैर वैधानिक है आरटीओ ही खुद अपने नियमों कानून को ताक में रखकर अवैध वसूली रोकने के जगह स्वयं अवैध वसूली करवा रही है। संवाददाता ने जब अवैध वसूली करते हुए आरटीओ के कर्मचारियों से बात की कि उसमें किसके मार्गदर्शन पर यहां पर आरटीओ ने कैंप लगाया है तो आरटीओ के अधिकारी की गाड़ी चलाने वाले खान ने यह बताया कि यहां का मैं स्वयं अधिकारी हूं और मेरे नेतृत्व में यहां पर आरटीओ का डेरा लगता है जब कि हमने जानकारी ली तो पता चला वह आरटीओ के ड्राइवर है। इस तरह आरटीओ विभाग द्वारा अवैध वसूली कर परिवहन विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और करोड़ों रुपए वसूली कर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं अगर आने वाले समय में ऐसा ही चलता रहा तो प्रशासनिक आतंकवाद अपने चरम सीमा से पार हो जाएगी इसलिए जल्द से जल्द जिला प्रशासन कलेक्टर को इस पर गौर फरमाते हुए अवैध वसूली तत्काल बंद करवाना चाहिए।


