Top
Begin typing your search above and press return to search.

हत्या, दुष्कर्म व लूट के मामले बढ़े

रायगढ़ ! रायगढ़ जिले में पिछले वर्ष की तुलना में बीते वर्ष बलात्कार, हत्या के प्रयास और लूट जैसे मामलों में बढोतरी हुई है

हत्या, दुष्कर्म व लूट के मामले बढ़े
X

चोरी, मानव तस्करी, डकैती में कमी
पुलिस अधिकारियों ने की अपराधों की समीक्षा

रायगढ़ ! रायगढ़ जिले में पिछले वर्ष की तुलना में बीते वर्ष बलात्कार, हत्या के प्रयास और लूट जैसे मामलों में बढोतरी हुई है वहीं अपहरण व नकबजनी,चोरी व धोखाधड़ी जैसी वारदातों में आशिंक रूप से कमी आई है। रायगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक का कहना था कि हर साल अपराधों के मामले में समीक्षा की जाती है साथ ही साथ इनमें पेडिंग मामलों में भी तेजी लाने के निर्देश दिये जाते है और कसावट लाने के लिये भी संबंधित थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये जाते है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिले के सारंगढ, सरिया क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां में भी रोक लगी है और यहां बकायदा पेट्रोलिंग के जरिये हर गतिविधी पर निगरानी भी बनाई जा रही है। एक प्रश्न के जवाब में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही रायगढ़ शहर के बढते आकार को देखते हुए सिटी कोतवाली तथा चक्रधर नगर थाना नई जगह बनाने का काम शुरू किया जाएगा जिसके लिये जमीन का चयन कर लिया गया है।
पिछले साल की रायगढ़ में कुल अपराधों की संख्या मे गिरावट आई है लेकिन गंभीर मामलो मे इंजाफा हुआ है पुलिस की अन्वेषण क्षमता ने अपराधियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है 2015 में कुल 2882 मामले हुये थे जबकी बीते साल में यह आंकडा़ 2733 पर टिक गया तीन साल का कंपरिजन करे तो लगातार अपराध के ग्राफ में कमी आई है 2016 में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट बलात्कार, नकबजनी, बलवा, धोखाधड़ी जैसे मामलों मे इंजाफा हुआ लेकिन अपहरण,डकैती,चोरी की घटनाये कम हुयी इसमें खास बात यह है की इनमें तीन साल के रिकार्ड के अनुसार निरंतर गिरावट दर्ज हो रही है। मोटर व्हिकल एक्ट में लगातार बढ़ोतरी हुयी है। पशु कु्ररता में भी बीते साल इंजाफा हुआ है। इसके अलावा पुलिस ने बीते साल सोशल पुलिसिग क्षैत्र मे जबर्दस्त काम किया है। अंधविश्वास उन्मूलयन, महिला सशक्तिकरण में आपरेशन रक्षक ,सिटी सर्विलेंस, मौहल्ला पुलिस जन संवाद , हमर पुलिस हमर गांव,जनमित्र पुलिस, सिनियर सिटीजन हेल्प लाइन, मानव तस्करी अभियान , स्वास्थ्य जांच शिविर,बेसिक पुलिसिंग, सी.सी.टी.व्ही की तीसरी आंख मुहिम, जैसे अनेक जनपुलिस सहयोग के कार्यक्रम संचालित किये गये । इसके अतिरिक्त रायगढ़ पुलिस ने हर उस बड़े अपराध में सफलता प्राप्त की जो लोगों के दिलो दिमाग में पुलिस की छबी को अच्छा या खराब बनाने का काम करते है खुशी हत्याकांड, सूर्या बिहार डकैती के अलावा अनेक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ ,अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझानें मे रायगढ़ पुलिस पुरी तरह सफल रहीं जिसके लिये वह सराहना व प्रंशसा की पूरी तरह हकदार है। इसके बावजूद शिवशक्ति फैक्ट्री के पास हुई दो महिलाओं की नृशंस हत्या के मामले में लाख कोशिशों के बावजूद पुलिस के हाथ खाली ही रहे। इसी तरह महापल्ली क्षेत्र में युवती की गला काटकर हत्या के मामले में पुलिस को उसका धड तो बरामद हुआ मगर उसका सिर और अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर बने हुए है। हालांकि मुक्मल कोई भी नहीं होता कमी ओर दाग तो किसी में भी ढूढे जा सकते हे लेकिन सार्थकता उसी में जिसमें खासियतें निहित हो ओर उन्हें तराशा जाये।
मिशन 2017 का एजेन्डा रखा एसपी ने
आज पुलिस अधीक्षक बी.एन. मीणा के द्वारा प्रेस/मीडिया जनो से जिला पुलिस बल रायगढ़ की वार्षिक समीक्षा साझा करते हुए मिशन 2017 के लिए निर्धारित लक्ष्य की जानकारी दी गई पश्चात पुलिस नियंत्रण कक्ष में ही जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियो,थाना/चौकी प्रभारियो के साथ अपराधो की त्रैवार्षिक आंकड़ो की समीक्षा करते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए थाना प्रभारियो को शाबाशी दी गई ।
----


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it