रिटायर्ड पुलिस कर्मी के घर से वन्यजीवों की खालें बरामद
रायगढ़ ! छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में वन विभाग की टीम ने रिटायर्ड पुलिस कर्मी के घर में छापामार कार्रवाई करते हुए बडी मात्रा में शेर, हिरण, साम्हर, चीतल

6 दुनाली बंदूके, 5 जिंदा कारतूस व तीन धनुष भी बरामद
वन विभाग की छापामार कार्रवाई
रायगढ़ ! छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में वन विभाग की टीम ने रिटायर्ड पुलिस कर्मी के घर में छापामार कार्रवाई करते हुए बडी मात्रा में शेर, हिरण, साम्हर, चीतल के साथ-साथ अन्य जानवरों के सिंग तथा हड्डियों के अलावा खाल बरामद करते हुए उसके घर में रखे 6 बंदूक, 100 दुनाली बंदूके, खाली खोके, 5 जिंदा कारतूस तथा तीन धनुष बरामद किये है।
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में खूद जिले की डीएफओ भी वहां पहुंची और पूरे घर की तलाशी लेते हुए शिकार किये गये जानवरों के खाल, हड्डियां, सिंग के अलावा अन्य कई सामान बरामद कर लिये हैं और अभी भी छापामार टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। जिला मुख्यालय स्थित रायगढ़ स्टेडियम के पीछे रिटायर्ड पुलिस कर्मी एल.एस.ठाकुर के घर में यह सामान बरामद हुआ है और वन विभाग की टीम को शक था ठाकुर व उसका परिवार लाल कार में बैठकर जानवरों का शिकार करते थे और उनकी हड्डी व सिंग घर में छुपाकर रखते थे। जिस घर में छापा मारा गया वहां स्वयं पुलिस विभाग के रिटायर्ड कर्मी मौजूद थे और उसका एक रिश्तेदार भी इस पूरे काम में शामिल होना बताया जाता है। इस संबंध में रिटायर्ड पुलिस कर्मी का कहना था कि जो सामान बरामद किये गये है वह उनके दादा, परदादा के समय का है और लंबे समय से घर में रखे थे उनके अनुसार यह पूरी तरह वैध है। जबकि जिले की डीएफओ का कहना है कि कल देर रात मुखबिर की सूचना पर लाल कार का पीछा करते हुए यह गिरोह उनके हत्थे चढा है और देर रात से ही वन विभाग की टीम इस जानवरों के शिकारी के पीछे लगी हुई थी और अब तक छापे के दौरान खाल, सिंग , हड्डिया जो कि शेर, चीतल, साम्हर व हिरण की है और बडी मात्रा में हथियार तथा जिंदा कारतूस व खाली कारतूस बरामद किये है। वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई करने की भी बात उन्होंने की है।


