Top
Begin typing your search above and press return to search.

बर्न यूनिट में मौतों की खबर से डाक्टर्स दुव्र्यवहार पर उतरे, कव्हरेज से मीडिया कर्मियों को रोका

रायगढ़ ! बर्न यूनिट मे पिछले पांच दिनों से हो रही मोतों के सिलसिले को रोकने में असमर्थ डाक्टर अब अपनी खिज मीडिया कर्मियों पर उतार रहे है

बर्न यूनिट में मौतों की खबर से डाक्टर्स दुव्र्यवहार पर उतरे, कव्हरेज से मीडिया कर्मियों को रोका
X

रायगढ़ ! बर्न यूनिट मे पिछले पांच दिनों से हो रही मोतों के सिलसिले को रोकने में असमर्थ डाक्टर अब अपनी खिज मीडिया कर्मियों पर उतार रहे है और उन्हें अस्पताल के समाचारों को कबर करने से रोकने गार्ड से उठवा या फेकनें की धमकी दे रहें।
मानवता का पाठ पढऩे वाले इस सेवा भावी भगवानों का यह कुत्सित चेहरा आज उस समय उजागर हुआ जब एक रिपोर्टर ने राकेश दास की परशेंटज आफ बर्न जानना चाहा तो पहले से पुर्वाग्रह से ग्रसित डाक्टर रितेश साहू ने दुव्र्यवहार करते हुये उसे गार्ड द्वारा बाहर फेकवा देने की धमकी दी । डाक्टरों का यह रवैया कोई नया नहीं है इसके पहलें भी इसी प्रकार की बदतमिजियां करने के कारण डाक्टरों को लोगों के आक्रोश का शिकार होना पडा़ है। मरीजों से रुडकी व्यवहार करने की अनेक शिकायते आये दिन मरीजों द्वारा की जाती रही पिछले दिनो ही डाक्टर की इसी असंवेदनशीलता के कारण बर्न यूनिट में भर्ती की गई अमरिका भारव्दाज की मौत हो गई थी। बर्न यूनिट में तैनात इन जूनियर डाक्टरों ने यह कोइ पहली बार नहीं किया है इसके पहले भी वे मरीजों को धमकाते व चमकाते रहें जिसकी जानकारी अस्पताल अधीक्षक को होने के बावजूद किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गयी। आज हरदी के राकेश दास को यहां भर्ती किया गया जिसने कल रात 10 बजे मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली थी वह परिवारिक विवाद से दुखी था 55 प्रतिशत जले इस युवक को आज सुबह मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी मरीज की जानकारी लेने के दौरान उक्त डाक्टर ने दुव्र्यवहार का परिचय दिया जिला प्रशासन व अस्पताल प्रशासन से यह अपेक्षा की जाती है की वह ऐसे दुव्र्यवहार डाक्टर की इंटरनलशिप रद्द कर सख्त कार्यवाही करेगा क्योंकि ऐसे ही लोग मानवता की सेवा करने वाले इस पवित्र पेशे को बदनाम करते है जिसके कारण लोगों की नजर में डाक्टर्स की छबि खराब होती है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it