मेडिकल स्टोर पर छापेमारी से मचा हड़कंप, दो स्टोर से एकत्रित किए तीन दवाओं के नमूने
कस्बा जहांगीरपुर मे गुरुवार को औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर दो मेडिकल स्टोर से तीन दवाओं के नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेजे है

जेवर। कस्बा जहांगीरपुर मे गुरुवार को औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर दो मेडिकल स्टोर से तीन दवाओं के नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेजे है। छापेमारी की सूचना पर दवा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। कस्बे के ज्यादातर दवा विक्रेता शटर बंद कर फरार हो गए।
औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि बदलते मौसम के चलते बुखार, खांसी और अन्य बीमारी में दी जाने वाली दवाओं की जांच के लिये गुरुवार को कस्बा जहांगीरपुर में दो मेडिकल स्टोर पर नमूने एकत्रित किये गए जिसमे भण्डारी मेडिकल स्टोर से दो एंटीबीओटीक टेबलेट के नमूना संग्रहित किया गया और जिन औषधि के क्रय विक्रय के बिल नहीं मिले उन बिलों को अगले तीन दिनों के अंदर सत्यापन के लिए प्रस्तुत करने तक उन औषधि का विक्रय नहीं किये जाने के निर्देश दिये गये। वहीं वशिष्ठ मेडिकल स्टोर से भी एक दर्द निवारक औषधि का नमूना संगृहीत किया गया।
यहां भी 5 औषधि के क्रय विक्रय बिल प्रस्तुत नहीं किये गए। जिसपर सख्त निर्देश दिए गए हैं कि निरीक्षण आख्या में अंकित सभी औषधि के क्रय बिल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।


