शारदा गैस एजेंसी के गोदाम में छापा
कलेक्टर के निर्देश पर आज शारदा गैस गोदाम पर तहसीलदार के नेतृत्व में खाद्य सहायक अधिकारी की टीम ने छापामार कार्रवाई की

बिलासपुर। कलेक्टर के निर्देश पर आज शारदा गैस गोदाम पर तहसीलदार के नेतृत्व में खाद्य सहायक अधिकारी की टीम ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान गोदाम में रिकार्ड से अधिक सिलेंडर है।
14 किलोग्राम के भरे सिलेंडर 4 सौ नग, 14 किलोग्राम के खाली सिलेण्डर चार सौ बीस नग, 19 किलोग्राम के भरे सिलेण्डर 31 नग, 19 किलोग्राम के 52 खाली सिलेंडरों जप्ती की गई है। अतिरिक्त कलेक्टर के न्यायालय में माला दायर किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कलेक्टे्रट के निर्देश पर तहसीलदार नारायण बघेल खाद्य सहायक अधिकारी के के सोमावार और देवेन्द्र बग्गा की टीम ने शारदा गैस गोदाम सरकंडा में छापामार कार्रवाई की है। कार्रवाई में गोदाम में गैस सिलेण्डर के भंडारण की सूची से अधिक सिलेंडर मिलने पर सिलेंडर जप्ती की कार्रवाई की गई। सैकड़ों गैस सिलेंडर को जब्त किया गया है।
अब खाद्य विभाग अपर कलेक्टर के न्यायालय में मामला दायर करने की तैयारी कर रहा है। गैस एजेंसी द्वारा गैस सिलेण्डर को कालाबाजारी की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है।


