पंजाब में सार्वजनिक स्थलों पर छापेमारी
समूचे जिला पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया है ताकि कोई अनहोनी न हो, राज्य में दीवाली तक सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं आयेगी

चंडीगढ़। पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने तथा हमले की आशंका के मद्देनजर पंजाब के पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को सतर्क रहने तथा चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिये हैं जिसके तहत रेलवे स्टेशनों ,बस स्टैंड तथा सार्वजनिक स्थलों पर छापेमारी की जा रही है।
पंजाब की पाकिस्तान से लगी सीमा के आसपास गश्त तेज कर दी गई है। सेना प्रमुख ने संकेत दिया था कि आतंकवादी पंजाब को फिर निशाना बनाने की फिराक में हैं तथा दीवाली पर हमला कर सकते हैं। राज्य की इंटेलीजेंस से मिले इनपुट के बाद सुरक्षा बलों को भी सतर्क कर दिया है।
इनपुट के मुताबिक खालिस्तानी ग्रुप के कुछ आतंकी विदेश में बैठे अपने आकाओं ,आईएसआई तथा जम्मू कश्मीर के कुछ जेहादी गुटों के सहयोग से सीमावर्ती पंजाब को निशाना बना सकते हैं।
राज्य के पुलिस प्रमुख ने सभी जिला प्रमुखों से इनपुट देने और सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। मोगा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला के पुलिस प्रमुख गुलनीत सिंह खुराना ने आज यहां बताया कि मोगा सहित सभी जिलों विषेशकर गुरदासपुर ,अमृतसर ,फिरोजपुर ,पठानकोट और फाजिल्का जिलों में सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है।
खुराना के अनुसार जिले में पूरी तरह शांति बनी हुई है तथा हर तरफ दीवाली पर्व की तैयारियां देखने को मिल रही हैं।
उनके अनुसार जिला प्रशासन ने लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिये कल देर शाम को शहर तथा जिले के अन्य हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला। बाघापुराना ,निहालसिंह वाला ,बदनीकलां ,धर्मकोट तथा कोट इसेखां में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस गश्त तेज कर दी गई है।


