राहुल 6 फरवरी को करेंगे मुख्यमंत्री चेहरे का एलान : हरीश चौधरी
पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी तथा प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिद्धू के आग्रह पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी छह फरवरी को लुधियाना में राज्य के मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान करेंगे

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी तथा प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिद्धू के आग्रह पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी छह फरवरी को लुधियाना में राज्य के मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान करेंगे ।
श्री चौधरी ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा कि गत 27 जनवरी को श्री गांधी ने पंजाब दाैरे पर एक वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुये यह बात कही थी और कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और पंजाब की जनता को विश्वास दिलाया था । पार्टी की मांग के अनुसार श्री गांधी छह फरवरी को मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा करेंगे और लुधियाना में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और राज्य के सभी उम्मीदवारों ,कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे ।
उन्होंने कहा कि सौ साल पुरानी कांग्रेस ने कितने ही निर्णय लिये। जनभावनाओं को जानना और उसके मुताबिक निर्णय लेने की कांग्रेस में व्यवस्था रही और पंजाब के लोगों की भावनाओं को जानकर मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान किया जायेगा ।
ज्ञातव्य है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की ओर से अपने मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा के बाद कांग्रेस में भी यह बात उठने लगी कि कांग्रेस को भी मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ चुनाव मैदान में उतरना चाहिये। श्री चन्नी और श्री सिद्धू इस पद के लिये परोक्ष रूप से अपनी दावेदारी करते आ रहे हैं। अब देखना यह है कि कांग्रेस आलाकमान किसे मुख्यमंत्री का चेहरा बनाती है।


