राहुल-दिशा की शादी का काउंटडाउन शुरू!
राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी का इंतज़ार अब ख़त्म होने वाला है. इस जोड़ी के फैंस के लिए राहुल वैद्य एक खुशखबरी लेके आये हैं. ख़बर के मुताबिक राहुल ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए अपनी शादी की तारीख़ का ऐलान कर दिया है.

उन्होंने बताया है कि वे अभिनेत्री दिशा परमार के साथ 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंध जायेंगे. यह विवाह एक पारिवारिक समारोह रहेगा और वैदिक तौर-तरीकों से होगा.
गायक राहुल ने कहा : ‘मैं और दिशा दोनों ही बहुत सिंपल तरीके से शादी करना चाहते थे। हम चाहते हैं कि केवल हमारे करीबी लोग इस शादी में शरीक़ हों और हमें आशीर्वाद दें। शादी वैदिक रीति से होगी और समारोह में गुरबानी शबद भी गाए जाएंगे’। राहुल और दिशा पिछले कुछ सालों से बहुत अच्छे दोस्त थे और बिग बॉस में राहुल ने दिशा को नेशनल टीवी पर प्रपोज़ करा था.
राहुल ने दिशा के जन्मदिन पर अपनी एक सफेद रंग की टीशर्ट पर लाल रंग की लिप्सटिक से लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे दिशा... मैरी मी(मुझरे शादी कर लो)’।
जिसके बाद वैलेंटाइन्स वाले दिन दिशा को बिग बॉस हाउस में बुलाया गया और उन्होंने राहुल के प्रपोज़ल को एक्सेप्ट कर लिया।


