राहुल ने अन्नाद्रमुक सदस्यों को लेकर कहा सच : स्टालिन
द्रमुक नेता स्टालिन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह बात सही कही कि राफेल मुद्दे पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को बचाने के लिए अन्नाद्रमुक सदस्यों ने संसद में हंगामा खड़ा किया है

चेन्नई। द्रमुक अध्यक्ष एवं विपक्षी नेता एम के स्टालिन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह बात सही कही कि राफेल मुद्दे पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बचाने के लिए अन्नाद्रमुक सदस्यों ने संसद में हंगामा खड़ा किया है।
श्री स्टालिन ने बुधवार को यहां पार्टी की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि संसद में द्रमुक की नेता श्रीमती कनिमोझि से मिली सूचना के मुताबिक राफेल मसले पर प्रधानमंत्री को बचाने के लिए अन्नाद्रमुक सांसदों ने संसद में हंगामा किया। उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक सदस्यों को आधिकारिक तौर पर निलंबित नहीं किया गया , बल्कि चेतावनी दी गयी है।
तिरुवरुर विधानसभा चुनाव में संभावित उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गुरुवार की शाम तक सबको पता चल जायेगा कि कौन उम्मीदवार होगा, वह स्वयं या दुरई मुरुगन अथवा टी आर बालू।


