बॉलीवुड में कमबैक करेंगे राहुल रॉय
जाने-माने अभिनेता राहुल राय जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। वर्ष 1990 में प्रदर्शित फिल्म ‘आशिकी’ से लोगों के बीच खास पहचान बनाने वाले राहुल राय काफी समय से बॉलीवुड से दूर हैं

मुंबई। जाने-माने अभिनेता राहुल राय जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। वर्ष 1990 में प्रदर्शित फिल्म ‘आशिकी’ से लोगों के बीच खास पहचान बनाने वाले राहुल राय काफी समय से बॉलीवुड से दूर हैं।
राहुल राय जल्द ‘वेलकम टू रशिया’ के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। नितिन गुप्ता द्वारा निर्देशित और नोल फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म में राहुल अर्सेन की भूमिका में हैं।
राहुल राय ने कहा, “ मैं प्रोडक्शन से खुश हूं। यह तकनीकी रूप से बहुत अच्छी तरह से शूट की जा रही है और इसका संगीत अच्छा और कहानी बेहतरीन है। मेरा किरदार आधा रूसी है, आधा भारतीय है।
मेरा किरदार रूस में एक उच्च रैंकिंग पुलिसकर्मी और निशानेबाज भी है। वह एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी है, जो रूसी माफिया के साथ शामिल है।
मेरा नजरिया और भूमिका बहुत ही भिन्न और रोमांचक है। फिल्म इस साल रिलीज होगी और मैं इसके लिए उत्साहित हूं।”


