राहुल ने पीएम की चुप्पी पर उठाए सवाल
गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस रणनीति के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजरात में 22 साल के बीजेपी शासन पर रोज एक सवाल कर रही है।

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस रणनीति के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजरात में 22 साल के बीजेपी शासन पर रोज एक सवाल कर रही है. इसी कड़ी में राहुल ने पीएम मोदी से अब तक 10 सवाल किए हैं, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला, तो राहुल ने चुप्पी पर सवाल उठाते हुए जवाब ना देने और सिर्फ भाषण देने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'गुजरात में 22 सालों से बीजेपी की सरकार है. मैं केवल इतना पूछूंगा कि क्या कारण है इस बार प्रधानमंत्री जी के भाषणों में ‘विकास’ गुम है? मैंने गुजरात के रिपोर्ट कार्ड से 10 सवाल पूछे, उनका भी जवाब नहीं. पहले चरण का प्रचार ख़त्म होने तक घोषणा पत्र नहीं, तो क्या अब ‘भाषण ही शासन’ है? राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के जरिए एक तीर से दो निशाने लगाए हैं ।
गुजरात में 22 सालों से भाजपा की सरकार है।
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 9, 2017
मैं केवल इतना पूछूंगा-
क्या कारण है इस बार प्रधानमंत्री जी के भाषणों में ‘विकास’ गुम है?
मैंने गुजरात के रिपोर्ट कार्ड से 10 सवाल पूछे, उनका भी जवाब नहीं।
पहले चरण का प्रचार ख़त्म होने तक घोषणा पत्र नहीं।
तो क्या अब ‘भाषण ही शासन’ है?
एक तरफ उन्होंने पीएम की चुप्पी पर सवाल दागा वहीं बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर भी तंज कसा दरअसल पहले चरण का प्रचार खत्म होने तक भी बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया था जिस पर राहुल ने कहा था कि घोषणापत्र जारी ना करके बीजेपी ने दिखा दिया कि उनके पास कोई मॉडल नहीं है वहीं राहुल और हार्दिक के हमलों के बाद बीजेपी ने आनन फानन में अपना संकल्प पत्र जारी तो किया, लेकिन वो विपक्ष के निशाने से नहीं हट पाई।
आज एक बार फिर राहुल ने इसी पर पीएम मोदी के भाषण को शासन कहा साथ ही पीएम की चुप्पी पर भी हमला बोला वैसे ये बात तो सच है कि सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले पीएम मोदी ने राहुल के एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया है लेकिन उनकी ये चुप्पी कहीं ना कहीं कांग्रेस को ही फायदा पहुंचा सकती है क्योंकि अगर सच में विकास का नारा बुलंद है, तो पीएम को इस पर जवाब देना ही चाहिए था।


