राहुल ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज अपने भोपाल प्रवास की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित से की
भोपाल। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज अपने भोपाल प्रवास की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित से की।
राहुल गांधी हवाईअड्डे से सीधे यहां स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने वाहन से उतरते ही स्वर्गीय गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वे प्रदेश कार्यालय में अंदर गए।
इसके पहले राहुल गांधी के आगमन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि आज का दिन राज्य के लिए ऐतिहासिक है। 'जातिगत जनगणना के नायक' राहुल गांधी ने देश काे एक नई आवाज दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समूची भारतीय जनता पार्टी पहले इस मुद्दे को नकारती रही,लेकिन बाद में उन्हें राहुल गांधी के इस मुद्दे को लेकर झुकना ही पड़ा।
उन्होंने कहा कि ये मध्यप्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है कि 'सामाजिक न्याय के प्रणेता' श्री गांधी संगठन को एक नई मजबूती देने के उद्देश्य से आज भोपाल आए हैं।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी उपस्थित रहे।


