सीटों के बंटवारे को लेकर राहुल ने पवार से की मुलाकात
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम चुनाव के लिए महाराष्ट्र में गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(रांकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार के साथ बुधवार को बैठक की

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम चुनाव के लिए महाराष्ट्र में गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(रांकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार के साथ बुधवार को बैठक की।
श्री गांधी ने यहां अपने आवास पर श्री पवार के साथ बैठक की । दोनों नेताओ ने इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में गठबंधन और सीट बंटवारे के फॉमूले तथा चुनावी तैयारियों के मद्दों पर चर्चा की। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राकांपा के प्रफ्फुल पटेल भी बैठक में मौजूद थे।
श्री पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद ट्वीट किया,“ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ सार्थक बातचीत हुयी।”
सूत्रों के अनुसार आज की बैठक में दोनों नेताओं ने दक्षिण अहमदनगर ,जालना,जलगांव और पुणे जैसी कुछ सीटों पर बंटवारे को लेकर चर्चा की। इन सीटों पर पार्टी नेतृत्वाें के बीच सहमति नहीं बन पायी थी।
इस बीच श्री राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी कांग्रेस गठबंधन में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है। समझा जाता है कि श्री गांधी और राकांपा अध्यक्ष ने इस मसले पर बातचीत की। राकांपा , श्री ठाकरे को गठबंधन में शामिल करने के पक्ष में है। कांग्रेस ने फिलहाल इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।
कांग्रेस और राकांपा दोनों दल किसान नेता राजू शेट्टी की स्वाभिमानी शेतकारी संगठन जैसी छोटी पार्टियों को भी सीटें देना चाहते हैं। इस पार्टी ने छह सीटों की मांग की है मगर इन्हें एक सीट मिल सकती है।
कांग्रेस और राकांपा ने लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और शिव सेना के खिलाफ महाराष्ट्र में मिल कर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था। महाराष्ट्र में लोक सभा की 48 सीटें हैं।


