मनमाेहन के खिलाफ प्रधान मंत्री के बयान पर जेटली के वक्तव्य का राहुल ने मजाक उडाया
श्री गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा “ प्रिय श्रीमान जेटली जी, देश को यह बात याद दिलाने के लिए धन्यवाद कि हमारे प्रधानमंत्री जो कहते हैं उसका कोई अर्थ नहीं होता है
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य सभा में सदन के नेता अरूण जेटली के उस बयान का आज मजाक उड़ाया जिसमें उन्होंने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमाेहन सिंह के देश के लिए योगदान अथवा उनकी प्रतिबद्वता पर सवाल उठाना प्रध्रानमंत्री नरेन्द्र माेदी की मंशा नहीं थी।
श्री गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा “ प्रिय श्रीमान जेटली जी, देश को यह बात याद दिलाने के लिए धन्यवाद कि हमारे प्रधानमंत्री जो कहते हैं उसका कोई अर्थ नहीं होता है या वह जो कहते हैं उसका कोई अर्थ होता है, बीजेपीलाईज। ”
गौरतलब है कि श्री मोदी ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान आरोप लगाया था कि श्री सिंह ने पाकिस्तान के साथ मिलकर गुजरात चुनाव के लिए षड़यंत्र रचा है। इस बात को लेकर कांग्रेस काफी आक्रामक रूख अपनाए हुए थी और संसद में इस मामले को लेेेकर काफी हंगामा हो रहा है।
इस गतिरोध को दूर करने के लिए श्री जेटली ने यह बयान दिया था कि प्रधानमंत्री की ऐसी कोई मंशा नहीं थी कि वह देश के प्रति डा़ सिंह के योगदान अथवा उनकी प्रतिबद्वता को लेकर कोई सवाल उठाएं।
श्री जेटली के इस बयान से संसद में सरकार और विपक्ष के बीच जारी गतिरोध समाप्त होने में काफी मदद मिली है।




