राहुल के झूठ की कलई खुली, देश से माफी मांगें : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राफेल के मुद्दे पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और मांग की कि उनके झूठ की कलई पूरी तरह से खुल चुकी है

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राफेल के मुद्दे पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और मांग की कि उनके झूठ की कलई पूरी तरह से खुल चुकी है और अब उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार देर शाम एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री राहुल गांधी का झूठ पकड़ा गया है। वह बेशर्मी से देश के सामने झूठ परोस रहे थे। झूठ की बानगी बहुत दिनों तक नहीं चलती है। उन्हें अब देश से माफी मांगनी चाहिए। कैग ने कह दिया है कि विमान की कीमत संप्रग सरकार के दौरान प्रस्तावित सौदे की कीमत से 2.8 प्रतिशत कम है और भारत के हिसाब से विशिष्टताओं को जोड़े जाने की कीमत 17.08 प्रतिशत कम है।
उन्होंने कहा कि देश में ऐसी परंपरा है कि एक बार किसी बात का सच सामने आ जाए तो लोग उसे स्वीकार कर लेते हैं। राफेल मामले में संसद में दो बार बहस हो चुकी है, प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री एवं रक्षा मंत्री पूरा पक्ष रख चुके हैं। एक दो को छोड़कर सभी रक्षा विशेषज्ञों, वायुसेना के पूर्व प्रमुखों एवं वर्तमान प्रमुख ने राफेल को देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक बताया है। क्षमता, गुणवत्ता, निर्णय प्रक्रिया को लेकर दो संवैधानिक संस्थाओं -उच्चतम न्यायालय एवं कैग ने इस सौदे को उचित एवं देश की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया है। न्यायालय ने प्रक्रिया पर संतुष्टि जाहिर की है।


