राहुल को उत्तर प्रदेश की जनता पर नहीं है ऐतबार : शर्मा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने रविवार को कहा कि राज्य में जनाधार खो चुकी कांग्रेस पिछले चुनाव मे मां बेटे तक सिमट गई थी

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने रविवार को कहा कि राज्य में जनाधार खो चुकी कांग्रेस पिछले चुनाव मे मां बेटे तक सिमट गई थी जबकि अब बेटे को जीत के डर ने दूसरे जगह से चुनाव लड़ने के लिए मजबूर कर दिया है।
गायत्री इंटर कालेज कप्तानगंज मे आयोजित पार्टी के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए डा शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश की जनता पर भरोसा नहीं रह गया है, यही कारण है कि वे वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे है जिनका पूरा परिवार जमानत पर चल रहा है, वह देश के चाैकीदार पर आरोप लगा कर ईमानदारी का राग अलाप रहे है।
उन्होने कहा कि हाथ के पन्जे ने देश मे जमकर भ्रष्टाचार किया है। विपक्ष अपने घोषणा पत्र मे कश्मीर से भगाये गये पंडितो को वहां बसाने के बदले सुरक्षा बलो को हटाने की बात कह रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सेना का मनोबल बढ़ाया है देश मे मंहगाई,भ्रष्टाचार कम हुआ है विकास दर मे बढ़ोत्तरी हुई है। विपक्ष रचनात्मक भूमिका निभाने के बदले देश को बांटने की बात कर रहा है। काग्रेंस ने अपने घोषणा पत्र मे धारा 370 को मतबूत करने तथा धारा 124 को समाप्त करने की बात कहा है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबी को बहुत करीब से देखा है। भाजपा सरकार ने पिछली सरकार की तुलना में किसानों के कल्याण के लिए बहुत काम किया है। समर्थन मूल्य बघते हुए उनकी आय दोगुनी करने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों का कर्ज माफ करने के साथ ही किसान सम्मान योजना का लाभ भी दिया है।
विपक्ष के गठबन्धन का उपहास करते हुए कहा कि बुआ-बबुआ का स्वार्थ प्रदेश की जनता जानती है और 2014 से ही नकार रही है अब जब सफलता नही मिल रही है तो गठबन्धन कर फिर से ठगने आ गये है। उन्होने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी केन्द्र मे फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी।


