राहुल ने स्वयं दिखा दिया कांग्रेस का असली चेहरा : जावड़ेकर
मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले लगने के बाद 'आंख मारकर' कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा स्वयं उजागर कर दिया

पुणे। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले लगने के बाद 'आंख मारकर' कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा स्वयं उजागर कर दिया।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन आवंटित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री जावड़ेकर ने कहा, 'लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाकर कांग्रेस की कलई खुल गयी है। कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं है।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर क्षेत्र में किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए श्री जावड़ेकर ने कहा कि श्री मोदी देश की उन लाखों महिलाओं के लिये उज्ज्वला योजना लाये जो खाना पकाने के लिए स्टोव या चूल्हे पर निर्भर थी अथवा जिन्हें जलावन की तलाश में जंगल में जाना पड़ता था।
उन्होंने कहा, ' इस योजना के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन का लाभ उठाने वाली दस करोड़ से अधिक गरीब महिलाएं हमेशा मोदीजी को याद करेंगी।
श्री जावड़ेकर ने शहर के कोथरूड इलाके में कई महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन आवंटित किये।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गैस कनेक्शन की मांग दिन प्रति दिन बढ़ रही है और उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आयें।
उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार समाज के गरीब वर्ग और आम आदमी के कल्याण के लिए सभी कदम उठायेगी।


