Top
Begin typing your search above and press return to search.

मोदी राज में बहुत पीछे चला गया देश,GDP ग्रोथ को लेकर बरसे राहुल गांधी

गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार चौतरफा घिरी हुई है. रेटिंग एजेंसियों के आंकड़े सामने आने के बाद विपक्ष और आक्रामक हो गया है…कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को तल्ख तेवर दिखाए हैं

मोदी राज में बहुत पीछे चला गया देश,GDP ग्रोथ को लेकर बरसे राहुल गांधी
X

गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार चौतरफा घिरी हुई है. रेटिंग एजेंसियों के आंकड़े सामने आने के बाद विपक्ष और आक्रामक हो गया है…कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को तल्ख तेवर दिखाए हैं. और पड़ोसियों की तुलना कर ये बताया है कि आज हमारा देश किस कदर पिछड़ रहा है…आज हम आगे बढ़ने की जगह अंधकार में जा रहे हैं. तो राहुल ने सरकार का किस सच्चाई से कराया सामना.बदलते वक्त के साथ-साथ दिन-ब-दिन हालात सुधरते हैं. स्थितियां काबू में आती हैं….महामारी के बाद कई देश फिर से विकास की पटरी पर लौटे हैं…लेकिन भारत में 6 महीने बाद भी कुछ नहीं बदला है. सब जस का तस है…ना अर्थव्यवस्था सुधरी है…ना महंगाई रुकी है…हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं…जिसे देखकर भी मोदी सरकार अनदेखा कर रही है…यही वजह है कि आंकड़े गिरते जा रहे हैं…जिससे देश की चिंता बढ़ रही है…इसी स्थिति को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेर रहा है…आज भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है…उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'बीजेपी सरकार की एक और जबरदस्त उपलब्धि. पड़ोसी मुल्कों ने भी हमसे बेहतर तरीके से महामारी को हैंडल किया….राहुल गांधी ने ये आक्रामक तेवर उस रिपोर्ट पर दिखाए हैं, जिसमें IMF ने भारत के जीडीपी ग्रोथ में 10 फीसदी गिरावट का अनुमान जताया गया है. साथ में कहा गया है कि भारत की वृद्धि बांग्लादेश से भी कम रहने वाली है.राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में IMF के आंकड़ों का हवाला भी दिया. उन्होंने एक चार्ट शेयर किया है, जिसमें भारत की जीडीपी में 10.30% गिरावट का अनुमान जारी किया गया है. ग्राफ में दिखाया गया है कि महामारी के दौरान बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, चीन और भूटान की जीडीपी में बढ़ोतरी देखी गयी है. वहीं श्रीलंका, अफगानिस्तान और भारत की जीडीपी में गिरावट देखने को मिल रही है. भारत की जीडीपी में पाकिस्तान और अफगानिस्तान से ज्यादा गिरावट दिखायी जा रही है.इस चार्ट में दिखाया गया है कि अगले वित्त वर्ष में अफगानिस्तान केीजीडीपी में 5 फीसदी गिरावट देखने को मिलेगी. जबकि, भारत की जीडीपी -10.30 फीसदी बतायी जा रही है…अब जब आंकड़े चिंताजनक आएंगे, तो विपक्ष तो घेरेगा…लेकिन सवाल उठता है कि आखिर कब सरकार सुधरेगी…कब देश की तरक्की होगी


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it