Begin typing your search above and press return to search.
10 दिन के दौरे पर अमेरिका जा रहे हैं राहुल गांधी
अमेरिका के दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी 31 मई को 10 दिनों के लिए अमेरिका दौरे पर जाएंगे...सूत्रों के अनुसार राहुल चार जून को न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में करीब 5000 प्रवासी भारतीयों के साथ रैली करेंगे...इसके अलावा वो पैनेल चर्चा और भाषण के लिए वाशिंगटन और कैलिफोर्निया के स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी भी जाएंगे...राहुल अपनी इस यात्रा के दौरान अमेरिका के राजनेता और कारोबारियों से भी मुलाकात करेंगे...इस बीच पीएम मोदी भी 22 जून को अमेरिका की यात्रा पर रहने वाले हैं...विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते ही मीडिया को इसकी जानकारी दी थी कि अमेरिका में पीएम मोदी की मेजबानी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे...पीएम मोदी के लिए व्हाइट हाउस में डिनर का भी आयोजन किया गया है...लेकिन उससे पहले अमेरिका में राहुल की रैली से बीजेपी की धड़कने बढ़ गई है...अभी हाल ही में लंदन दौरे पर गए राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में मोदी सरकार और भारतीय लोकतंत्र को लेकर अपना पक्ष रखा था जिसके बाद वो खबरों में आ गए थे...मार्च 2023 में राहुल ने लंदन में कहा था...सभी को पता है और यह न्यूज़ में भी है कि भारतीय लोकतंत्र दबाव में है और उस पर हमले किए जा रहे हैं। मैं विपक्ष का नेता हूं। हम उस जगह को नेविगेट कर रहे हैं...राहुल गांधी के बयानों के बाद सत्ता पर काबिज बीजेपी नेताओं ने उनसे माफी की मांग की थी...संसद के बजट सत्र के दौरान जहां बीजेपी राहुल गांधी से माफीनामे की मांग कर रहे थी, तो वहीं कांग्रेस ने अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर मोदी सरकार को घेर लिया था जेपीसी गठन की मांग की थी...
आपको बता दें कि राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद ये उनकी पहली विदेश यात्रा होगी...11 अप्रैल को राहुल को मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था...ऐसे में देश से लेकर दुनियाभर में राहुल को लेकर काफी सहानुभूति है...तो वहीं पीएम मोदी सरकार की इसको लेकर काफी आलोचना हो रही है।
Next Story


