राहुल की ताजपोशी से पार्टी में नए जोश का संचार होगा : शैलजा
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने आज दावा किया कि राहुल गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी कार्यकर्ताओं में एक नए जोश का संचार होगा

सिरसा। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने आज दावा किया कि राहुल गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी कार्यकर्ताओं में एक नए जोश का संचार होगा।
कुमारी शैलजा ने सिरसा प्रवास के दौरान यूनीवार्ता से विशेष बातचीत में कहा कि फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर विवाद दरअसल केंद्र सरकार, भाजपा और इसके घटक संगठनों द्वारा अन्य मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए पैदा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बड़ी हैरत की बात है कि देशभर में इस फिल्म पर विरोध होने के बावजूद केंद्र सरकार अभी चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की चुप्पी भाजपा की किसी समुदाय विशेष के प्रति सोच व भावना को इंगित करती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि इस फिल्म पर अपना पक्ष स्पष्ट करें।
कुमारी शैलजा ने कहा कि रानी पद्मावती किसी समुदाय विशेष की नहीं बल्कि सबके लिए आदरणीय है, उनकी कुर्बानी व शौर्य का जिक्र इतिहास में मौजूद है।


